जयपुरः जयपुर में एक महिला द्वारा रेप के आरोप के बाद केंद्रीय मंत्री निहाल चंद मेघवाल ने आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. यह मुलाकात निहाल चंद ने विपक्ष के उनके इस्तीफे की मांग को एनडीए द्वारा अस्वीकार करने के बाद की है. 24 वर्षीय महिला का आरोप है कि मेघवाल ने तीन वर्ष पूर्व उनके साथ बलात्कार किया था. मेघवाल को अगस्त माह में राजस्थान कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है.
एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद उनके सरकार पर इस तरह का यह पहला आरोप है. पीडिता, विपक्ष एवं महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेघवाल को तुरंत हटाने की मांग की है. 43 वर्षीय मेघवाल केंद्र में रासायनिक और उर्वरक मंत्री हैं और राजस्थान से केवल यही एक मंत्री हैं. महिला ने पिछले सप्ताह मीडिया के सामने बताया था कि उसे लगातार केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
वरिष्ठ बीजेपी लीडर मीनाक्षी लेखी ने मेघवाल का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री होने की वजह से किसी का बचाव नहीं किया जा सकता लेकिन झूठे तौर पर किसी पर आरोप लगाना गलत है. लेखी ने कहा कि मेघवाल के खिलाफ लगे आरोप में किसी तरह का साक्ष्य उपलब्ध नहीं है.
महिला ने कहा कि 2011 में लोगों के एक समूह ने उसके साथ गैंगरेप किया जिसमें मेघवाल भी शामिल था. पहले तो पुलिस के अनुरोध पर लोकल कोर्ट ने मामले की सुनवाई बंद कर दी थी पर महिला द्वार ऊपर के कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने मेघवाल को 20 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.