नयी दिल्ली : अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आज दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को सात दिन के रिमांड पर ईडी के सुपुर्द किया है. आज सुबह गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को अदालत के समक्ष पेश किया गया था.
Agusta Westland matter: Delhi's Patiala House Court sends alleged middleman Christian Michel to seven-day ED remand pic.twitter.com/5TFlxIhqba
— ANI (@ANI) December 22, 2018
पेशी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मिशेल से पूछताछ के लिए हिरासत की मांग की थी, साथ ही मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार करने की इजाजत भी मांगी थी.
इसके बाद अदालत ने ईडी को कोर्ट रूम के भीतर क्रिश्चियन मिशेल से 15 मिनट के लिए पूछताछ करने की अनुमति दी. इजाजत मिलने के बाद ईडी ने क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ की थी.