12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्‍मू-कश्‍मीर : हाड़ मांस कंपा रही सर्दी, जम्‍मू में पारा 0 डिग्री से नीचे लुढका

।। अनिल एस साक्षी ।। जम्मू : जम्मू कश्मीर के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद पूरा राज्य भयानक शीतलहर की चपेट में है. जवाहर टनल के आसपास के क्षेत्रों में सुबह हुई ताजा बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसी हजारों गाड़ियों की परेशानियां और […]

।। अनिल एस साक्षी ।।

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद पूरा राज्य भयानक शीतलहर की चपेट में है. जवाहर टनल के आसपास के क्षेत्रों में सुबह हुई ताजा बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसी हजारों गाड़ियों की परेशानियां और बढ़ गयी हैं. वहीं श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ मुगल रोड लगातार चौथे दिन भी बंद रहा.

साउथ कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद दिन में मौसम साफ होने लगा था. पत्नीटॉप सनासर क्षेत्रों में सुबह हुई बर्फबारी के बाद डोडा, भद्रवाह आदि क्षेत्रों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ी. वहीं कटरा में सुबह मौसम साफ होने के बाद करीब 12 बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी. बुधवार को माता के दरबार, छांजीछत आदि क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते माता के दरबार जाने वाले स्थानीय, पंजाब के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गयी है.

ये भी पढ़ें… जम्‍मू-कश्‍मीर : 16 घंटों की मेहनत के बाद लश्‍कर के दो आतंकियों को किया गया ढेर

लेह में उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई लेकिन शहर में मौसम साफ रहा. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार से मौसम साफ होने लगेगा. जम्मू संभाग में सुबह मौसम साफ था लेकिन दोपहर बादल छाने के आसार बनने लगे हैं. शीतलहर का प्रकोप परेशान कर रहा है. पूरे राज्य में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. धूप निकलने पर अगर हवा इसी तरह की रही तो ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है.

बारिश के चलते पिछले कुछ दिनों से सामान्य से नीचे चल रहा तापमान और गिरा है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार से मौसम साफ हो जायेगा. अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने का सिलसिला जारी रहेगा.

बनिहाल के विभिन्न क्षेत्रों सहित दक्षिण कश्मीर में आज ताजा हिमपात हुआ है. जवाहर सुरंग क्षेत्र के पास बर्फबारी के बाद बुधवार दोपहर बाद से 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. एसएसपी यातायात राजमार्ग शक्ति कुमार पाठक ने कहा कि श्रीनगर की ओर जाने वाले करीब 1800 वाहनों को बनिहाल सुरंग और रामबन-उधमपुर मार्ग के बीच कई जगह पर रोक दिया गया है.

ये भी पढ़ें… LoC पर भयानक सर्दी में गर्मी का अहसास करवा रही पाक गोलाबारी

बर्फ हटाने का काम जारी है. रास्ता साफ होते व फिसलन कम होते ही वाहनों को श्रीनगर की ओर भेज दिया जायेगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कारगिल का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे -9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लेह का न्यूनतम तापमान -9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम व गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे -05 तथा शून्य से नीचे -08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी बीच जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 9.6, जबकि कटरा का न्यूनतम तापमान एक समान का 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बटोत का 0, बनिहाल का 1.6 तथा भद्रवाह का 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel