17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMO के पीआरओ जगदीश ठक्कर का निधन, मोदी ने शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) जगदीश ठक्कर का निधन हो गया है. सोमवार को उन्होंने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. ठक्कर के निधन की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) जगदीश ठक्कर का निधन हो गया है. सोमवार को उन्होंने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. ठक्कर के निधन की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स गये और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया. लोधी शवदाहगृह में सोमवार की शाम 4:15 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘कई पत्रकार वर्षों से जगदीशभाई के साथ लगातार संपर्क में रहे होंगे. उन्होंने गुजरात के कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया. हमने एक बेहतरीन शख्स खो दिया, जिन्हें अपने काम से प्रेम था और जिसे उन्होंने अत्यंत परिश्रम के साथ किया. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ठक्कर की उम्र 70 साल से ज्यादा हो गयी थी. उन्हें 23 सितम्बर को नयी दिल्ली स्थित एम्स के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था. उन्हें क्या बीमारी थी इसका अभी पता नहीं चल पाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बहुत पसंद करते थे. नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब ठक्कर गुजरात सीएमओ में पीआर का काम देखते थे. बाद में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने उन्हें दिल्ली बुला लिया. अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे कैरियर में ठक्कर ने करीब एक दर्जन मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया.

ठक्कर बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. मृदुभाषी ठक्कर ने गुजरात के भावनगर से प्रकाशित स्थानीय दैनिक में पत्रकारिता से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. 1970 के दशक में उन्होंने गुजरात सरकार के सूचना विभाग में काम करना शुरू किया. 1985 में कांग्रेस के शासनकाल में उन्हें मुख्यमंत्री अमरिसंह चौधरी के कार्यालय में पोस्टिंग मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें