22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारों वाले मामले पर लाल हुए सिद्धू

जयपुर : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी एक रैली में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये जाने संबंधी वीडियो को साजिश करार देते हुए सोमवार को कहा कि वह इस मामले में सम्बद्ध पक्षों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे.VIDEO उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ चैनलों ने ‘जो बोले सो निहाल […]

जयपुर : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी एक रैली में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये जाने संबंधी वीडियो को साजिश करार देते हुए सोमवार को कहा कि वह इस मामले में सम्बद्ध पक्षों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे.

VIDEO

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ चैनलों ने ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ को तोड़ मरोड़ कर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे के रूप में दिखाया है. कुछ टीवी चैनलों पर एक वीडियो दिखाया गया, जिसके अनुसार अलवर में सिद्धू की सभा में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे.

सिद्धू ने सोमवार रात यहां संवाददाताओं से कहा,’ मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा.’ सिद्धू ने कहा कि जो नारा ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ का लग रहा है उस नारे को आप ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बनाकर दिखाओगे. बाद में उसे वापस ले लोगे, क्या यह शोभा देता है? उन्होंने इस बारे में किसी चैनल या पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि वह ‘इस बारे में अपने वकीलों से बात करेंगे.

राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपनी सभाओं में इस प्रकरण का जिक्र किया और कांग्रेस की आलोचना की। उल्लेखनीय है कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इससे पहले ट्वीटर पर कुछ चैनलों का नाम लेकर आरोप लगाया था कि उन्होंने सिद्धू का पूरी तरह से ‘मिलावटी’ वीडियो शेयर किया. सुरजेवाला ने इस घटना का ‘मूल’ (वास्तविक) वीडियो भी शेयर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें