17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में नहीं है दम, तो आतंकवाद से मुकाबले में मदद करेंगे हम, बोले गृह मंत्री राजनाथ सिंह

जयपुर/नयी दिल्ली : कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक जवाब दिया है. राजनाथ ने रविवार को कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी यह संदेश देना चाहता हूं. मुद्दा कश्मीर नहीं है. कश्मीर तो भारत […]

जयपुर/नयी दिल्ली : कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक जवाब दिया है. राजनाथ ने रविवार को कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी यह संदेश देना चाहता हूं. मुद्दा कश्मीर नहीं है. कश्मीर तो भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. मुद्दा है, तो आतंकवाद और अगर आतंकवाद पर पाकिस्तान बात करना चाहता है, तो बात हो सकती है. राजनाथ ने पाकिस्तान को पेशकश की कि अगर वह अपने दमखम पर आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर पा रहा है, तो भारत की मदद ले सकता है. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगर अफगानिस्तान में अमेरिका का सहयोग लेकर तालिबान के खिलाफ लड़ाई हो सकती है, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई क्यों नहीं हो सकती.

गृह मंत्री ने कहा कि मैं यह दावा नहीं करना चाहता कि आतंकवाद समाप्त हो गया हैं, लेकिन साढ़े चार साल में देश में आतंकवाद की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई. यह केवल कश्मीर में सिमट गया है. वहां भी हालात सुधर रहे हैं. हमने पूरे जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक प्रक्रिया में लाकर खड़ा किया है. आतंकवाद का जहां तक सवाल है, इसमें कोई दो मत नहीं है कि यह सबकुछ पाक प्रायोजित है. गृह मंत्री ने कहा कि देश और देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. आतंकवाद में कमी आयी है और नक्सलवाद अगले पांच साल में खत्म हो जायेगा. कहा कि बीते चार साल में पहले की तुलना में नक्सलवाद में 50-60 प्रतिशत की कमी आयी है. 90 जिलों का नक्सलवाद आठ नौ जिलों में सिमट कर रह गया है. तीन से पांच साल में यह नक्सलवाद समाप्त हो जायेगा.

पाक विदेश मंत्री को सुषमा की फटकार : आपकी गुगली में नहीं फंसेंगे, आप बेनकाब हो गये

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को गुगली वाले बयान पर कड़ी फटकार लगायी है. सुषमा ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के श्रीमान विदेश मंत्री, नाटकीय ढंग से की गयी आपकी ‘गुगली’ टिप्पणियों ने आपको बेनकाब कर दिया है. इससे पता चलता है कि आपके मन में सिख भावनाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है. आप केवल ‘गुगली’ फेंकते हैं. मैं आपको बता देना चाहती हूं कि हम आपकी ‘गुगली’ में फंसे नहीं हैं. हमारे दो सिख मंत्री पवित्र गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए करतारपुर साहिब गये थे. बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए आधारशिला कार्यक्रम में भारत सरकार की मौजूदगी सुनिश्वित करने के लिए ‘गुगली’ फेंकी.

कुरैशी ने दी सफाई :दुष्प्रचार अभियान के खिलाफ है पाकिस्तान

अपने गुगली वाले बयान पर घिरे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सफाई दी है. कुरैशी ने कहा कि हम करतारपुर कॉरिडोर पहल को लेकर भारतीय मीडिया के एक वर्ग द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ निरंतर नकारात्मक प्रचार अभियान को लेकर बहुत निराश है. बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा. इससे भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा मुक्त आवागमन की सुविधा मिलेगी. कॉरिडोर खोलने की पहल सिर्फ हमारे सिख भाइयों की पुरानी इच्छा के सम्मान में और विशेष तौर पर बाबा गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मद्देनजर की गयी है. भारतीय मीडिया में पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.

यूपी के मंत्री बोले : पाकिस्तान नहीं है भरोसेमंद

पाकिस्तान को गैर भरोसेमंद करार देते हुए उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि पड़ोसी देश को सीमा में रहना चाहिए और भारतीय सैन्यबलों के साहसिक कारनामे को नहीं भूलना चाहिए. कहा कि यह भारत की उदारता है कि अतीत में पाकिस्तान को तब माफ कर दिया गया, जब उसके हजारों सैनिकों को आत्मसमर्पण करना पड़ा था. लेकिन, उन्हें छोड़ दिया गया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भरोसेमंद नहीं है, क्योंकि वह पीठ में छूरा घोंपने में यकीन करता है.

अमेरिका-भारत की सेना आज से करेगी सैन्य अभ्यास

भारत और अमेरिका की वायुसेनाएं सोमवार से 12 दिन का सैन्य अभ्यास पश्चिम बंगाल के कलैइकुंडा और पानागढ़ वायुसेना ठिकाने में करेंगी. इस सैन्य अभ्यास का लक्ष्य संचालनात्मक समन्वय बढ़ाना है. भारतीय वायुसेना और अमेरिकी वायुसेना के बीच ‘एक्स कोप इंडिया-18’ दोनों देशों के बीच का चौथा द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास होगा. अधिकारी ने बताया कि पहली बार वायुसेना के दो अड्डों पर सैन्य अभ्यास हो रहा है. अमेरिका ने एफ15सी/डी का एक बीड़ा और सी-130 सैन्य विमान अभ्यास के लिए भेजे हैं. वहीं, भारतीय वायुसेना एसयू-30 एमकेआइ, जुगआर, मिराज2000, सी-130 जे और एडब्ल्यूएसीएस विमान के साथ इस अभ्यास में हिस्सा ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें