19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्धों को देखे जाने के बाद पुलिस ने पठानकोट में तलाशी अभियान किया शुरू

चंडीगढ़ : पठानकोट जिले के शादीपुर गांव में एक किसान ने छह संदिग्ध लोगों को देखने का दावा किया जिसके बाद पंजाब पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक किसान ने दावा किया कि उसने छह संदिग्ध लोगों देखा है, इसके बाद शुक्रवार की शाम […]

चंडीगढ़ : पठानकोट जिले के शादीपुर गांव में एक किसान ने छह संदिग्ध लोगों को देखने का दावा किया जिसके बाद पंजाब पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक किसान ने दावा किया कि उसने छह संदिग्ध लोगों देखा है, इसके बाद शुक्रवार की शाम तलाश अभियान शुरू किया गया.

किसान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद संदिग्धों का पता लगाने के लिए गन्ने के खेतों में तलाश अभियान चलाया गया. पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने बताया, ‘‘ हमने शुक्रवार की शाम एहतियाती कदम उठाते हुए तलाश अभियान चलाया. हम शनिवार को कुछ और गांवों में तलाश अभियान शुरू करेंगे।’ उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. वहीं एक अन्य घटना में पुलिस ने पठानकोट के मुथी गांव के निकट एक कार बरामद की है.

पुलिस का मानना है कि जम्मू-कश्मीर की पंजीकरण संख्या वाली यह कार गोवंश तस्करों की है. दरअसल पुलिस ने गोवंश तस्करी से संबंधित जानकारी मिलने के बाद पठानकोट जिले में सभी पुलिस जांच चौकियों को शुक्रवार रात कार रोकने का अलर्ट जारी किया था. कार में सवार चार लोग कोलियन गांव और उज्ह क्षेत्र में दो पुलिस जांच चौकियों से बचते हुए मुथी गांव पहुंचे लेकिन वे अपनी कार छोड़कर चले गए क्योंकि उन्हें पुलिस चौकी को चकमा दे कर आगे भागना मुम्किन नहीं लग रहा होगा.

पुलिस ने कार के मालिक का पता भी लगा लिया है। कार कठुआ क्षेत्र के हसनदीन के नाम से पंजीकृत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें