नयी दिल्ली/ चंडीगढ़ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखेंगे. यह जानकारी पंजाब सरकार ने दी.
डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक गलियारे के निर्माण का निर्णय गुरुवार सुबह केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक में किया गया. मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि गलियारे का विकास होने से भारत से लाखों श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने में सुविधा होगी जहां गुरु नानक देव ने 18 वर्ष बिताये थे. सिंह ने एक आधिकारिक बयान में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्ब के मौके पर श्रद्धालुओं को करतारपुर की यात्रा करने की पाकिस्तान सरकार द्वारा इजाजत देने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि इसका दोनों देशों के संबंधों को सुधारने में दीर्घकालिक प्रभाव हो सकता है.
करतारपुर गलियारे के निर्माण के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को करतारपुर में सुविधाओं के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. इस बीच केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने एक पत्र में राज्य सरकार से 26 नवंबर को आधारशिला रखने के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां करने को कहा है. बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव यदुवीर सिंह मलिक को भी पत्र लिखकर परियोजना की तैयारी और आधारशिला रखने के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने को कहा है. पत्र की एक प्रति पंजाब के मुख्य सचिव को इस अनुरोध के साथ भेजी गई है कि परियोजना के लिए सभी संभव सहयोग किया जाये. इसके साथ ही पत्र की एक प्रति सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक को भी भेजा गयी है.