फरीदाबाद/चंडीगढ़ : हरियाणा के फरीदाबाद में टाटा स्टील के एक निष्कासित कर्मचारी ने कंपनी के सीनियर मैनेजर अरिंदम पाल को दफ्तर में ही गोलियों से भून दिया. घटना के बाद सीनियर मैनेजर अरिंदम को गंभीर हालत में शहर के एस्कॉर्ट्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र के बाटा चौक स्थित टाटा स्टील के डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट की है. स्थानीय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : चारू दत्ता आत्महत्या का मामला : किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी जांच टीम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के रहने वाले अरिंदम पाल फरीदाबाद में स्थापित टाटा स्टील के प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट में सीनियर मैनेजर (सप्लाई चेन) के रूप में कार्यरत थे. शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे अरिंदम यार्ड से दफ्तार में अपने ही एक अन्य कर्मचारी से माल से लदी गाड़ियों को रवाना करने को लेकर बात करने के लिए पहुंचे थे.
कंपनी में भोजन का समय होने की वजह से दफ्तर में कुछ लोग लंच करने गये हुए थे. इसी दौरान कंपनी से करीब पांच महीने पहले निष्कासित विश्वास पांडेय वहां आया. विश्वास पांडेय उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है. कंपनी में काम करने के दौरान वह एनआईटी एक में रहता था. बताया जा रहा है कि करीब पांच महीने पहले उसके दुर्व्यवहार की वजह से उसे कंपनी से निष्कासित कर दिया गया था. बताया यह भी जा रहा है कि उसके इस व्यवहार की जांच कंपनी के सीनियर मैनेजर अरिंदम पाल ने ही की थी, जिस कारण वह उनसे दुश्मनी रखती थी.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, इससे पहले कि कोई उससे कुछ पूछता उसने जेब से पिस्तौल निकालकर अरिंदम पर सीधे फायरिंग शुरू कर दिया. गोलियों की आवाज सुनकर हर कोई बाहर की तरफ भागा. स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया जाता है कि दफ्तर में मौजूद लोगों ने विश्वास को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया और लोग उसके पीछे भी भागे, मगर वह फायरिंग करता हुआ फरार हो गया.
घटना के तुरंत बाद दफ्तर में मौजूद साथी अरिंदम को लेकर एस्कॉटर्स फोर्टिस अस्पताल पहुंचे, मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुजेसर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. मौके से फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीमों ने सबूत जुटाये हैं. उनका कहना है कि आरोपी विश्वास पांडेय जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.