नयी दिल्ली : धनतेरस पर बाबा रामदेव दीवाली धमाका अॅाफर लेकर आये हैं. उन्होंने दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में कपड़ों का शोरूम लॉन्च किया. इस शोरूम में लिवफिट, आस्था और संस्कार ब्रॉन्ड के कपड़े बिकेंगे. बाबा रामदेव ने आज शोरूम के लॉन्चिंग के वक्त जानकारी की कि उनका शोरूम आम लोगों के लिए और यहां मौके पर पहने जाने वाले कपड़े मिलेंगे. शोरूम में जेंट्सवियर, लेडिजवियर,किड्सवियर और फुटवियर बिकेंगे साथ ही एसेसरीज भी उपलब्ध हैं.
Patanjali Paridhan is launching three brands – Aastha, Sanskar & LIVE-FIT today with 3500 variants of Apparal, Home Textile, Shoes & Accessorises. Join live on various TV channels at 12 noon today or join at NSP Pritampura, New Delhi pic.twitter.com/X9p730PAb1
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) November 5, 2018
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंतजलि ने डेयरी प्रोडक्ट दूध और पनीर लॉन्च किया था. बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि का वर्ष 2016-17 में पतंजलि का टर्न ओवर 10,561 करोड़ रहा था. पहले ऐसी खबरें आयी थीं कि कंपनी नोएडा, नागपुर, इंदौर और आंध्र प्रदेश जैसे जगहों पर अपनी मेगा यूनिट स्थापित करने में जुटी है. पतंजलि अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए 5000 करोड़ का लोन लेने की भी तैयारी में है. पतंजलि ब्रांड ने भारत के टॉप 10 प्रभावशाली ब्रैंड्स में जगह बनाई है.