नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री अरुण जेटली शनिवार से श्रीनगर का दो दिन का दौरा करेंगे और शीर्ष फौजी कमांडरों के साथ जम्मू और कश्मीर के सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे. रक्षा मंत्री बनने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा के दौरान जेटली कश्मीरी पंडितों की कश्मीर घाटी में सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के तरीकों और संभावनाओं पर भी विचार कर सकते हैं.
उत्तरी सेना कमांडर और अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं की चौकसी का कार्यभार संभाल रहे उनके मातहत तीन कोर कमांडर जेटली को राज्य में आतंकवाद के हालात की जानकारी देंगे. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख बिक्रम सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे और महत्वपूर्ण बैठकों में भावी थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग के भी मौजूद रहने की संभावना है.
जेटली मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राज्यपाल से भी मुलाकात कर सकते हैं. कश्मीर घाटी में फिलहाल हिंसा की कोई बडी घटना नहीं हुई है, लेकिन सेना इस स्थिति को हिंसा की गैर मौजूदगी मानती है और घुसपैठ तथा हिंसा रोकने के लिए तमाम संभव कदम उठा रही है.