30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीएमओ लेबल टॉक से पहले भारत ने पाकिस्तान से कहा-हरकतों से बाज आओ, घुसपैठियों की लाश ले जाओ

नयी दिल्ली : सेना ने पाकिस्तान को उसकी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों पर लगाम लगाने की चेतावनी दी है. जम्मू में रविवार को सुंदरबनी सेक्टर में दो सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सेना ने यह बयान दिया है. यहां चर्चा कर दें कि मंगलवार को भारतीय सेना के डीजीएमओ (डायरेक्टर […]

नयी दिल्ली : सेना ने पाकिस्तान को उसकी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों पर लगाम लगाने की चेतावनी दी है. जम्मू में रविवार को सुंदरबनी सेक्टर में दो सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सेना ने यह बयान दिया है. यहां चर्चा कर दें कि मंगलवार को भारतीय सेना के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशंस) ऑफिस की पाक सेना के डीजीएमओ ऑफिस से बात होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें भी भारत की ओर से पाकिस्तान की नापाक हरकत का मसला उठाया जाएगा.

इस बातचीत से पहले सोमवार को थल सेना ने पाकिस्तानी सेना से कहा है कि वह रविवार को जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुई मुठभेड़ में मारे गए दो ‘‘घुसपैठियों” के शव ले जाए. घुसपैठिए लड़ाकू पोशाक पहने हुए थे और माना जाता है कि ये बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्य थे. नियंत्रण रेखा के पास थल सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की जिसके बाद हुई मुठभेड़ में रविवार को दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गये थे और तीन सैनिक शहीद हो गये थे.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना को स्थापित संवाद माध्यमों से सूचित किया गया है कि वह युद्धक वर्दी पहने अपने नागरिकों के शव लेकर जाए. थल सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना को सख्त चेतावनी दी गयी है कि वह अपनी सरजमीं से काम कर रहे आतंकवादियों पर लगाम लगाए. रविवार को मुठभेड़ की यह घटना दोपहर करीब 1:20 बजे हुई थी.

सूत्रों ने बताया कि पांच-छह पाकिस्तानी घुसपैठिए एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल हो गए और सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना के एक गश्ती दल पर फायरिंग करने लगे. उन्होंने कहा कि बीते 29 मई को दोनों देशों के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) के बीच हुई बातचीत के बाद से भारतीय थल सेना एलओसी के पास संघर्षविराम समझौते पर अमल की खातिर पूरा संयम बरत रही है जबकि सीमा पार से नियमित तौर पर उकसाने वाले कदम उठाए जा रहे हैं. पाकिस्तानी सेना एलओसी के पार आतंकवादियों को भेजने की कोशिशें लगातार करती रही है.

30 मई से लेकर अब तक भारतीय थल सेना घुसपैठ की सात कोशिशें नाकाम कर चुकी है, जिसमें 23 आतंकवादी मारे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें