11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ कल जायेंगे J&K, 7 नागरिकों की मौत, विरोध में आज अलगाववादियों का बंद, 21 माह में मारे गये 150 पत्थरबाज

पांच आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद विस्फोट में सात नागरिकों की मौत कुलगाम : सुरक्षाबलों के मना करने के बाद भी मुठभेड़ स्थल पर जुटे लोग श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गये, जबकि तीन जवान भी शहीद हो गये. राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के करीब […]

पांच आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद विस्फोट में सात नागरिकों की मौत
कुलगाम : सुरक्षाबलों के मना करने के बाद भी मुठभेड़ स्थल पर जुटे लोग
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गये, जबकि तीन जवान भी शहीद हो गये. राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के करीब सुंदरबानी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए रविवार को दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया. मारे गये घुसपैठिये बार्डर एक्शन टीम के सदस्य हैं, जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान और प्रशिक्षित आतंकी शामिल होते हैं.
मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गये, जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.
इससे पहले, कुलगाम जिले के लारलू इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गये. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ खत्म होने के फौरन बाद कई नागरिक मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गये, जहां एक विस्फोट में सात नागरिकों की मौत हो गयी.
विस्फोटकों को ढूंढ़े जाने तक नागरिकों से वहां नहीं जाने का अनुरोध किया गया था. इसके बावजूद नागरिक वहां पहुंच गये, तभी कुछ विस्फोटकों में विस्फोट हो गया, जिसमें 15 अन्य लोग जख्मी हो गये. मारे गये आतंकियों की पहचान शोपियां निवासी शाब्दिल अहमद तांत्रय, कुलगाम निवासी जुबैर अहमद और बिजबेहरा निवासी याजिल अहमद मुखरू के रूप में हुई है.
राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बैट के दो सदस्य मारे गये
21 माह में 150 पत्थरबाज मारे गये
जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे मुठभेड़ स्थल पर जाकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा नहीं डाले. कहा कि अगर किसी की जान इस तरह से जाती है, तो हमें दुख होता है. इसलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जहां कहीं भी मुठभेड़ हो, लोगों को वहां जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह सेना हमारी है. बता दें कि पिछले 21 महीनों में 150 के करीब पत्थरबाज और नागरिक अपनी जान मुठभेड़ स्थल पर गंवा चुके हैं.
सोमवार को अलगाववादियों का बंद
स्थानीय लोगों की मौत के बाद अलगावादियों ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है. सैयद अलीशाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने इस बंद का आह्वान किया है. कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति ने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए जरूरी है कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए मुठभेड़ वाली जगहों को पहले खाली कराया जाये. ऐसे में घाटी में तनाव बढ़ गया है.
वहीं, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नागरिकों की मौत पर शोक जताया है और इसकी निंदा की है. डीजीपी ने भी नागरिकों की मौत पर दुख जताया.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल जायेंगे जम्मू कश्मीर, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा
नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि एक दिवसीय दौरे में सिंह राज्यपाल सत्य पाल मलिक और सिविल, पुलिस तथा सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे तथा मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें