निलक्कल (केरल) : हर आयु वर्ग की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश दिये जाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये जाने के बाद आज पहली बार सबरीमाला मंदिर में पूजा होगी. यहां के लोग महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे हैं और स्थिति ऐसी है कि विरोध के कारण पूजा के लिए आयी महिलाओं को वापस जाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन का शिकार एक महिला पत्रकार भी हो गयीं हैं, जो न्यूज के कवरेज के लिए आयीं थीं. प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार पर हमला बोल दिया. भीड़ इतनी उग्र थी कि उन्होंने कार पर चोट करना शुरू कर दिया. देखें वीडियो:-
#Kerala:Protesters block and attack a woman journalist's car in Pathanamthitta #SabarimalaTemple pic.twitter.com/7TfRf2YIMi
— ANI (@ANI) October 17, 2018