14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल हादसा: 20 लापता छात्रों की तलाश जारी

मंडी (हिमाचल प्रदेश) : गोताखोरों और राफ्टरों के साथ बचाव टीमों ने हैदराबाद स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के लापता 19 छात्रों और एक टूर गाइड की तलाश में आज व्‍यास नदी को खंगाला. ये लोग लारजी बांध से अचानक पानी छोडे जाने से बह गए थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने कल […]

मंडी (हिमाचल प्रदेश) : गोताखोरों और राफ्टरों के साथ बचाव टीमों ने हैदराबाद स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के लापता 19 छात्रों और एक टूर गाइड की तलाश में आज व्‍यास नदी को खंगाला. ये लोग लारजी बांध से अचानक पानी छोडे जाने से बह गए थे.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने कल तीन लड़कियों सहित केवल पांच छात्रों के शव बरामद किए थे. कल घटनास्थल के पास से मिला अंतिम शव देबाशीष बोस का था. उसके माता पिता कल यहां पहुंच गए थे.

एनडीआरएफ के कमांडिंग अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ के 84 लोगों और 10 गोताखोरों की टीम ने आज सुबह व्‍यास नदी में घटनास्थल थालोट से तलाशी अभियान चलाया. एक दर्जन नौकाएं, स्थानीय गोताखोर और राफ्टर्स भी बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीमों की मदद कर रहे हैं.

सेना के कुछ गोताखोरों के भी आज तलाश अभियान में शामिल होने की उम्मीद है और सभी शव बरामद होने तक अभियान जारी रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि पंडोह बांध में पानी का स्तर काफी ज्यादा है और बाढ़ द्वारों को नहीं खोला जा सकता क्योंकि इससे शवों के बह जाने का खतरा है.

हैदराबाद स्थित वीएनआर विगनन जयोति इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के करीब 60 छात्र और संकाय सदस्य मनाली टूर पर थे. इनमें से 25 लोग रविवार की शाम थालोट के नजदीक लारजी पनबिजली परियोजना बांध से अचानक पानी छोडे जाने से बह गए थे.

सभी जीवित लोगों और बचाव टीमों द्वारा बरामद पांचों शवों को कल रात एयर इंडिया की उडान से हैदरबाद भेज दिया गया. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री पसुपति अशोक गजपति राजू के साथ उडान से कुल्लू पहुंचे कुछ लापता छात्रों के परिजन रुक गए हैं.

बचाव अभियानों का समन्वय कर रहे अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों के जीवित होने के अवसर नगण्य हैं क्योंकि पिछले 40 घंटों के दौरान पांच शव मिले हैं.

मंडी जिले में व्यास नदी में कल बह गए करीब 25 छात्रों में से हैदराबाद के इंजीनियरिंग के 5 छात्रों के शव आज बरामद किए गए. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच तथा लारजी पनबिजली परियोजना के रेजीडेंट इंजीनियर के निलंबन के आदेश दिए हैं.

व्यास नदी के तट पर कल फोटो खींच रहे 25 छात्र शाम को उस समय बह गए थे जब 126 मेगावाट की लारजी पनबिजली परियोजना के जलाशय से पानी छोडे जाने के कारण नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया. पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों तथा राफ्टर की मदद से एसएसबी के बचाव दल ने आज तडके थलोट से पन्डोह बांध तक खोज अभियान शुरु किया.

मंडी स्थित नियंत्रण कक्ष से एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि पांच शव बरामद किए गए हैं जिनमें से 3 शव लड़कों के और 2 लडकियों के हैं. अधिकारियों ने बताया कि बहुत ज्यादा पानी होने और नौकाओं की कमी से कुछ दिक्कत आयी लेकिन हमारे पास लापता लोगों की सूची है और हमें उम्मीद है कि हम शव खोज लेंगे. हमारे जवान नौकाओं की मदद से खोज कर रहे हैं और व्यास नदी के तटीय हिस्सों पर नजर रखी जा रही है. एनडीआरएफ के दल और बीबीएमबी के गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए हैं.

गृहमंत्रालय ने इस घटना के बारे में राज्य से रिपोर्ट मांगी है. मामले पर गंभीर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने त्रासदी की जिम्मेदारी तय करने के लिए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करने के लिए मंडी के संभागीय आयुक्त द्वारा मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने रेजीडेंट इंजीनियर के निलंबन के भी आदेश दिए हैं और कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही और बांध से पानी छोड़ने के बारे में लोगों को पहले चेतावनी न देने का मामला दर्ज किया गया है. बचाव अभियानों के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री बिजली मंत्री सुजान सिंह पठानिया के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और तेलंगाना के गृहमंत्री के जल्दी ही कुल्लू पहुंचने की संभावना है.

ऐसा प्रतीत होता है कि परियोजना के अधिकारियों ने बिना किसी चेतावनी के पानी छोड़ दिया था. छोडे जाने वाले पानी की मात्रा कल अचानक बढ़ गई और इसने इससे अनजान लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. कल की इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें