नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक किताब के विमोचन के मौके पर अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए मंत्र दिया. यह मंत्र था ट्रिपल एस का ( स्किल, स्केल और स्पीड) उन्होंने कहा, हमें अपनी सोच को बड़ा करना होगा और इसे पूरा करके दिखाना होगा.
प्रधानमंत्री ने गेटिंग इंडिया बैक आन द ट्रेक-ए एक्शन एजेंडा फोर रिफार्म शीर्षक पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक का संपादन बिबेक देबराय, एशले टेलिस और रीस ट्रेवोर ने किया है.
इस अवसर पर मोदी ने कहा कि अगर हम चीन से अपने विकास की तुलना करना चाहते है, तो प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी की ओर सबका ध्यान खींचने की कोशिश की उन्होंने कहा, काम में तेजी लाना होगा हमारे यहां हरएक फाइल कई महीनों तक आगे नहीं बढ़ती हमें इसमें तेजी लानी होगी. लेकिन यह सब इतना आसान नहीं है. करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद उनके साथ है इसलिए उन्हें विश्वास है कि ऐसा कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा, हमें विकास के लिए अपना मॉडल विकसित करना होगा. हमें पर्यावरण की बेहतरी के लिए दूसरे देशों से सीखने की जरूरत नहीं है हम जिस देश में पेड़-पौधे और नदियों तक को भगवान का दर्जा दिया जाता हो वहां पर्यावरण सुधार के विदेशी मॉडल की क्या जरूरत है?