नयी दिल्ली : गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसपर गृहमंत्री राजनाथ सिंह सख्त नजर आ रहे हैं. वीडियो तिलक नगर इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक एक युवती की बुरी तरह पिटाई करता नजर आ रहा है.
मामले को लेकर गख्हमंत्री ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक लड़की को एक युवक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फ़ोन पर इस बारे में बात की है और इस पर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है. वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ने मामले को लेकर कहा कि वीडियो में नजर आ रहे आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया जा चुका है. वीडियो में जिस लड़की की पिटाई की गयी है, उसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: CBSE टॉपर रही छात्रा के साथ गैंगरेप, बोली पीड़िता की मां- बेटी कैसे बचाऊं ‘मोदी जी’
खबरों की मानें तो आरोपी युवक का पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम रोहित तोमर है जो राम नगर का रहने वाला है. आरोपी ने यह वीडियो अपनी एक फ्रेंड को भेजा था. उसकी मंशा उसे डरानें की थी. उसने वीडियो के साथ उक्त लड़की को संदेश भेजा कि यदि तुमने मेरी बात नहीं मानी , तो तुम्हारा भी ऐसा ही हाल करूंगा, जैसा कि इस लड़की का किया है.
फ्रेंड ने मामले को लेकर तिलक नगर थाने में लिखित शिकायत की थी जिसमें लड़के का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया था. शिकायत में युवती ने लिखा है कि डेढ़ साल के रिलेशन के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. आरोपी शराब पीकर गुंडागर्दी करता था. यही नहीं वह उसके साथ गाली गलौज भी करता था और अब वह पूरे परिवार को तंग कर रहा है.