नयी दिल्ली : रुस ने अपनी नीति में किसी तरह के बदलाव से इनकार करते हुए आज कहा कि वह पाकिस्तान के साथ एमआई-35 रक्षा हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए बातचीत कर रहा है, लेकिन उसने यह कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को नुकसान पहुंचता हो. नयी दिल्ली में रुसी राजदूत अलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा कि रुस ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई हथियार प्रतिबंध नहीं लगाया और उसके साथ मॉस्को का तकनीकी एवं सैन्य सहयोग 1960 के दशक से है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसी नीति में बदलाव नहीं किया है और मीडिया की खबरों के विपरीत पाकिस्तान के खिलाफ कभी कोई पाबंदी नहीं थी. हमने पाकिस्तान को 1960 के दशक की शुरुआत से हथियारों की आपूर्ति की है. यह गलत ढंग से रिपोर्टिंग और अति प्रतिक्रिया का मामला है.’’ वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि रुस ने पाकिस्तान से हथियार संबंधी प्रतिबंध हटा लिया है और दोनों देश एमआई-35 हेलीकॉप्टरों के सौदे पर बातचीत कर रहे हैं.कदाकिन ने कहा कि रुस ने पाकिस्तान को किसी हथियार की आपूर्ति नहीं की है, लेकिन एमआई हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति को लेकर शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है.