भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. इस वीडियो में वे बाहुबली के रुप में नजर आ रहे हैं. वीडियो के शुरू में माहिष्मति साम्राज्य को दर्शाया गया है उसके बाद के दृश्य में सूबे के बड़े नेता नजर आ रहे हैं. वीडियो में कांग्रेस के कई नेता जैसे दिग्विजय सिंह , ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया आदि दिख रहे हैं.
वीडियो में कहा गया है कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ा है…तब तब लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए जन्म लिया है किसी योद्धा ने… शिवराज सिंह चौहान यानी मैं… मध्यप्रदेश की आन, बान और सम्मान पर जब जब खतरा मंडरायेगा, बचाने के लिए शिवराज सिंह चौहान आएगा…
वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ रहे है जिसके बारे में कहा गया है कि देश के प्रधान सेवक यानी माननीय मोदी जी को साक्षी मानकर मैं यह शपथ लेता हूं…सारी बातें हम आपको यहां नहीं बतायेंगे. इसके लिए आप वीडियो देखें.