नयी दिल्ली : केरल में बाढ़ के बाद बैंकों व बीमा कंपनियों द्वारा चलाये जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम केरल जाएगी. इस टीम का नेतृत्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी राधाकृष्णन कर रहे हैं. उनके अलावा वित्तीय सेवा विभाग के अपर सचिव देबाशीष पांडा एवं आर्थिक सलाहकार एन श्रीनिवास राव इस दल के सदस्य हैं.
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया सहित अन्य बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि व नाबार्ड के अध्यक्ष व एमडी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे.
उधर, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने केरल के सभी आयकर दाताओं के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़ा कर 15 सितंबर कर दिया है. यह निर्णय केरल बाढ़ से उत्पन्न संकट को देखते हुए लिया गया है.