19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”सोने की चिड़िया” भारत को पिंजरे में कैद करना चाहती है भाजपा : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ‘सोने की चिड़िया’ भारत को पिंजरे में कैद कर लूटना चाहती है. गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की ओर से आयोजित ‘सांझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन में कहा […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ‘सोने की चिड़िया’ भारत को पिंजरे में कैद कर लूटना चाहती है. गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की ओर से आयोजित ‘सांझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन में कहा कि भाजपा के लोग देश को सोने की चिड़िया मानते हैं लेकिन हम देश को गंगा मानते हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘मीडिया वाले पूछते हैं कि विपक्ष के लोग भाजपा एवं आरएसएस के खिलाफ खड़े हैं, लेकिन सबकी विचारधाराएं अलग हैं. सोचने पर पता चला कि देश के दो अलग नजरिये हैं. एक नजरिया भाजपा अध्यक्ष ने पेश किया है कि भारत सोने की चिड़िया है.

दूसरा यह है कि हम देश को गंगा या नदी की तरह मानते हैं जो सबकी है और सबको साथ लेकर चलती है.’ गांधी ने कहा, ‘उनके लिए यह देश सोने की चिड़िया है. लेकिन जब हम देश को देखते हैं तो उसे नदी की तरह देखते हैं. यह देश हमारे लिए गंगा की तरह है.’ उन्होंने कहा, ‘‘अंग्रेज भी भारत को सोने की चिड़िया कहते थे. अमित शाह ने भी यही कहा है. वह इस चिड़िया को पिंजरे कैद कर रहे हैं. सोने की चिड़िया का फायदा उनके 10-15 उद्योगपति मित्रों को मिलता है. भाजपा का लक्ष्य सोने की चिड़िया को पिंजरे में बंद करके लूटना है.’ गांधी ने राफेल मामले को उठाते हुए कहा कि 526 करोड़ रुपये का विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा है. जिस उद्योगपति को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया उसपर 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है.
उन्होंने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री राफेल पर एक शब्द नहीं बोले. बहुत सारे मुद्दे पर बोले लेकिन चौकीदार राफेल पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा, ‘हम सब मिलकर भाजपा को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा देश से परे करेंगे. हम भाजपा मुक्त नहीं चाहते हम सिर्फ उनकी विचारधारा को हराना चाहते हैं.’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel