17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमनाथ के निधन पर राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि, पढ़ें किसने कैसे किया याद

नयी दिल्ली : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का दिल का दौरा पड़ने से 89 साल की उम्र में हो गया.चटर्जी किडनी संबंधी समस्या से पीड़ित थे. उन्हें गत मंगलवार को अस्पताल मेंभर्ती कराया गया था. वर्ष 2004 से 2009 के बीच लोकसभा के अध्यक्ष रहे. हालांकि, उनकी पार्टी के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए-1) सरकार […]

नयी दिल्ली : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का दिल का दौरा पड़ने से 89 साल की उम्र में हो गया.चटर्जी किडनी संबंधी समस्या से पीड़ित थे. उन्हें गत मंगलवार को अस्पताल मेंभर्ती कराया गया था.

वर्ष 2004 से 2009 के बीच लोकसभा के अध्यक्ष रहे. हालांकि, उनकी पार्टी के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए-1) सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से उनके इन्कार करने के बाद वर्ष 2008 में उन्हें माकपा से निष्कासित कर दिया गया था. उनके निधन पर राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी. जानिये किसने कैसे याद किया सोमनाथ चटर्जी को.

रामनाथ कोविंद ( राष्ट्रपति)

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है. उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी शोक- संवेदनाएं

नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री)

पूर्व संसाद और लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी अद्धभुत राजनेता थे. उन्होंने संसदीय लोकतंत्र को और मजबूत किया और दलित और पिछड़ों की आवाज को तेजी से उठाने का मौका दिया. उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं सोमनाथ चटर्जी के परिवार वालों के साथ हैं.

राहुल गांधी ( कांग्रेस अध्यक्ष)

सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर से दुखी हूं. दस बार सांसद रहे लोकसभा के अध्यक्ष रहे. वह अपने आप में एक संस्थान थे. सभी सांसद उन्हें पसंद करते थे उनकी बात सुनते थे. लोग उन्हें पार्टी लाइन से आगे जाकर पसंद करते थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

राजनाथ सिंह ( गृह मंत्री)

सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर से मन दुखी है. सोमनाथ अपनी मुल्य आधारित राजनीति. कई बार उन्होंने पक्षपात पूर्ण राजनीति का परिचय दिया है. मेरी संवेदना चटर्जी जी के परिवार के साथ है.

ममता बनर्जी

पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. यह बड़ी क्षति है.

उपेन्द्र कुशवाहा ( केंद्रीय मंत्री)

लोकसभा के पूर्व स्पीकर श्री सोमनाथ चटर्जी जी का निधन दुःखद खबर है. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार वालो के साथ शुभचिंतको को शक्ति प्रदान करे, ॐ शांति !

कपिल सिब्बल ( कांग्रेस के वरिष्ठ नेता)

एक महान सांसद, कानून का जानकार, सज्जन जो हमेशा उदार रहने के लिए जाना गया हमें छोड़ गया. हम उन्हें हमेशा अच्छी सोच वाले और सह्रदय व्यक्ति के रूप में हमेशा याद रखेंगे. ऐसे व्यक्ति विरले ही मिलते हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

रघुवर दास ( मुख्यमंत्री – झारखंड)

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के देहांत से देश की राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है. संसदीय परंपरा में उनका योगदान अतुलनीय है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार और समर्थकों को दुख सहने की शक्ति दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें