भुवनेश्वर : राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए विपक्ष के निशाने पर आये बीजद ने शनिवार को कहा कि उसने वैचारिक समानता के कारण जदयू का समर्थन किया और भाजपा तथा कांग्रेस से समान दूरी बना रखी है. ओड़िशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन किया था, जो जदयू से पहली बार राज्यसभा सदस्य बने थे.
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा उपसभापति चुनाव : हरिवंश के लिए नीतीश कुमार ने मांगा नवीन पटनायक से समर्थन
बीजद अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जदयू के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुई बातचीत के बाद आठ अगस्त को हरिवंश को समर्थन देने की घोषणा की थी. बीजद के प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने बयान जारी कर कहा कि नौ अगस्त को हुए चुनाव में दो उम्मीदवारों में पार्टी ने जदयू का समर्थन जेपी आंदोलन के समय से विचारधारा की समानता के कारण किया.
उन्होंने कहा कि बीजद का मानना है कि जब राज्यसभा के सभापति और उपसभापति जैसे संवैधानिक पदों पर निर्वाचन की बात आती है, तो एकमत होना आवश्यक है. बहरहाल, ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हमने दो दिन पहले ही अपना रूख स्पष्ट कर दिया था. बहरहाल, विपक्षी दलों के नेता परिस्थितियों को समझने के लिए तैयार नहीं थे. इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कह सकते. उपसभापति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद के हारने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने बीजद पर हमला बोल दिया था.