22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी बोले अब हरि भरोसे सदन, पढ़ें हरिवंश की जीत पर किसने क्या कहा…

नयी दिल्ली : राज्यसभा में उपसभापति के रूप में प्रभात खबर के पूर्व प्रधान संपादक रहे हरिवंश को चुना गया है. यूपीए की तरफ से बी.के हरि और एनडीए की तरफ से हरिवंश चुनावी मैदान में थे. जीत के बाद राज्यसभा में लोगों ने उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरिवंश तक पहुंचे और […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा में उपसभापति के रूप में प्रभात खबर के पूर्व प्रधान संपादक रहे हरिवंश को चुना गया है. यूपीए की तरफ से बी.के हरि और एनडीए की तरफ से हरिवंश चुनावी मैदान में थे. जीत के बाद राज्यसभा में लोगों ने उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरिवंश तक पहुंचे और उन्हें बधाई दी. जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश की जमकर तारीफ की. गुलाम नबी आजाद और अरुण जेटली ने भरोसा जताया कि हरिवंश अच्छी तरह राज्यसभा का संचालन करेंगे. पढ़ें किसने क्या कहा-

नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंशको डिप्टी चेयरमैन के चुनाव पर जीत की बधाई देते हुए आज का इतिहास भी याद किया. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियोंव चंद्रशेखर को याद किया व हरिवंश को बलिया की धरती के लिए उनकी अगली कड़ी बताया. उनका जन्म जयप्रकाशनारायण के गांव मेंहुआ . हरिवंश जी उस कलम के धनी है जिसने अपनी विशेष पहचान बनायी. मेरे लिए खुशी की बात है कि वह बनारस के विद्यार्थी हैं. रिजर्व बैंक ने उन्हें पसंद किया था लेकिन उन्होंने रिजर्व बैंक को पसंद नहीं किया. उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण दो साल हैदराबाद में काम किया. कभी मुंबई, कभी हैदराबाद, कभी दिल्ली कभी कोलकाता चकाचौंध भरे शहर उन्हें नहीं भाये. एसपी सिंह के साथ उन्होंने काम किया धर्मवीर भारती के साथ काम किया. दिल्ली में चंद्रशेखर के साथ काम किया.
पीएम मोदी ने हरिवंश के पुराने दिनों का जिक्र करते हुए कहा, चंद्रशेखर के साथ उस पद पर थे उन्हें सारी जानकारी थी. उन्हें पता था कि चंद्रशेखर इस्तीफा देने वाले हैं लेकिन उन्होंने किसी को नहीं बताया ना खबर छापी. वह रांची चले गये और प्रभात खबर के साथ जुड़े और 400प्रसार संख्या वाले अखबार को आगे बढ़ाने के लिए जीवन खपा दिया. अलबर्ट एक्का देश के लिए शहीद हुए थे. खबर आयी की उनकी पत्नी बेहाल जीवन जी रही है.हरिवंश जी ने धन इक्टठा किया और उनकी मदद की. हरिवंश जी अपने अखबार के लोगों के साथ नक्सलियों के बेल्ट पर चले गये और नक्सलियों ने जिन्हें पकड़ लिया था उन्हें छुड़ाकर ले आये. उन्होंने कई लेख लिखे हैं. किताबें लिखी है.
पत्रकारों से काम लेना आसान रहा होगा. सांसद के रूप में आपने शानदार काम किया है. यहां सदन का हाल यह है कि खिलाड़ियों से ज्यादा एंपायर परेशान रहते हैं. हरिवंश जी जरूर अपनी जिम्मेदारी पूरा करेंगे. हरिवंश जी की धर्मपत्नी चंपारण से हैं, उन्होंने राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई की है. इसका लाभ उन्हें मिलेगा. इस चुनाव में दोनों तरफ हरि थे. अब सदन हरि भरोसे है मुझे उम्मीद है कि हरि का लाभ मिलेगा. हरिवंश जी ने दशरथ मांझी की कहानी भी खोजकर सामने लाया था.
वेंकैया नायडू – मुझे विश्वास है कि वह सदन के साथ पूरा काम करेंगे. मेरी कई बार उनसे मुलाकात हुई है. मुझे विश्वास है कि वह सदन को सुचारू रूप से चलायेंगे वह शांति और धीरज के साथ सदन चलायेंगे. जयप्रकाश नारायण की धरती से वह आये हैं जयप्रकाश से हमें भी पेरणा मिलती है. पहली बार में चुनकर आये और उपसभापति बन गये उन्हें शुभकामना देता हूं.
मैं हरिवंश जी के स्कूल से उनके शिक्षकों को सुन रहा था वह बता रहे थे कि हरिवंश चर्चा में शामिल होते थे और अपनी बात रखते हैं. हरिवंश जी को सरकार में काम करने का अनुभव रहा है. सभी पार्टी के लोगों ने अपनी – अपनी तरफ से अपील की है कि हम पर ध्यान दें मैं सभापति के रूप में आपसे कहना चाहता हूं कि ना आप दायें देखें ना बायें देखें सभी को बराबर नजर से देखें.
गुलाम नबी आजाद
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश को बधाई दी. गुलाम नबी आजाद ने कहा, लोकतंत्र में चुनाव होते हैं. कोई भी चुनकर आये जब वह चुना जाता है तो वह किसी पार्टी, किसी पक्ष का नहीं होता वह देश का होता है. हर समुदाय का होता है. चुनाव तक वह किसी खास पार्टी के थे लेकिन चुने जाने के बाद वह सदन के चेयरमैन हैं. चैयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का झुकाव हमेशा विपक्ष की तरफ होना चाहिए. मेरा अनुरोध होगा कि वह लेफ्ट और सेंटर की तरफ ज्यादा ध्यान दें क्योंकि सत्ता में उन्हें ज्यादा जरूरत नहीं है.
विपक्ष की तरफ हैं उनकी तरफ ज्यादा ध्यान दें. मुझे खुशी है कि अच्छा काम हरिवंश जी ने किया है. विशेष तौर पर हिंदी के लिए जो उन्होंने काम किया है वह बहुत अच्छा है. अधिकत्तम संख्या हिंदी बोलने वालों के लिए है उनके काम के लिए उन्हें बधाई देता हूं. आप पत्रकार हैं. मुझे विश्वास है कि एक पत्रकार हैं तो ज्यादा पत्रकार हमारे संपर्क में आयेंगे और सदन की कार्यवाही ज्यादा दिखायी जाए. आपने चंद्रशेखर के साथ जो काम किया है उसअनुभव का लाभ भी मिलेगा.
अरुण जेटली
सदन के नेता अरुण जेटली ने हरिवंश को बधाई देते हुए कहा, जब भी वह किसी मुद्दे पर बोले हैं तो पूरी तैयारी के साथ. जब भी उन्होंने अपनी बात रखी है रिसर्च के साथ रखी है. किसी पर व्यक्तिगत प्रहार नहीं किया. सदन की कार्यवाही को कभी बाधित नहीं किया. गुलाम नबी आजाद ने कहा, विपक्ष की तरफ ध्यान ज्यादा रहे. जिस किसी ने भी यह नियम बनाया है कि जीत के बाद वह विपक्ष के नेता के साथ बैठता है शायद उनकी कोशिश है कि वह बैठे वहां लेकिन हमारी तरफ देखते रहें. जो लोग पीछे बैठते हैं उन्हें भी शिकायत होती है कि उन्हें कम मौका मिलता है. मुझे उम्मीद है कि आप सभी पर पूरा ध्यान देंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि सदन को ठीक ढंग से चलाने में आप सफल होंगे.
शरद यादव
मुझे खुशी है कि इस देश के पत्रकार सदन के उपसभापति के पद पर चुने गये हैं. 35 साल पहले चंद्रशेखर मुझे एक गांव ले गये थे. उस वक्त वो चंद्रशेखर के साथी थे अब उपसभापति हैं. उसके बाद हमें मुलाकात का मौका नहीं मिला. मुझे खुशी है कि यहां पहुंचने के लिए उन्‍हें हमारा सहयोग मिला है. यह राज्यसभा है सदन का उच्च सदन है. राज्यसभा देश को राज्य की विधानसभा को एक दिशा देगा. हमारा सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगा.

रामचंद्र प्रसाद सिंह
25 दिनों में हमारे 25 हजार कार्यकर्ताओं को गांधी, लोहिया के बारे में बताया. चंपारण पर हरिवंश जी ने अच्छा काम किया है. मैं पार्टी का जनरल सेक्रेटरी रहा हूं कभी भी हरिवंश जी ने इच्छा जाहिर नहीं की मैं राज्यसभा जाना चाहता हूं. नीतीश ने इन्हें चुना और खबर दी की आपको भेजना चाहता हूं. संगठन के काम में मुझे नुकसान हुआ है लेकिन खुशी है कि वह उच्च सदन में ज्यादा समय देंगे. इनका मन मिजाज शांति से काम करने का तरीका इन्हें मदद करेगा.
संजय राउत
हरिवंश जी को शुभकामनाएं, उन्होंने मुंबई से पत्रकारिता की शुरूआत की. मुझे उम्मीद है सदन इनकी निर्देश में आगे बढ़ेगा हम पूरा सहयोग करेंगे. राउत ने वेंकैया नायडू की तरफ इशारा करते हुए कहा, आप सूर्य की तरह है आपके तेज में काम करने का आनंद है लेकिन अब चंद्रमा की शीतल छाया में काम करना भी अच्छा होगा. आपका भी भार कुछ कम हुआ है. हरिवंश जी पत्रकार है मैं भी पत्रकार हूं.
अमर सिंह
हरिवंश की जीत के बाद अमर सिंह ने कहा, मुझे इस वक्त चंद्रशेखर की मुझे बहुत याद आ रही है. कोई व्यक्ति ना होकर भी कैसे मौजूद है. आज उन्हें सभी याद कर रहे हैं. उनका व्यक्तिगत ऐसा था. धर्मवीर भारती की चर्चा हुई. धर्मवीर के सबसे करीबी हरिवंश राय बच्चन जी थे. दोनों के परिजन इस सदन में मौजूद हैं. लगता है जैसे कोई अपना जीतकर वहां तक पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें