नयी दिल्ली : देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर बारिश और वज्रपात से 49 लोगों की मौत हो गयी वहीं झारखंड बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश और जलजमाव के कारण जानमाल की काफी हानि हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है. यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है और इसमें और अधिक बढ़ोतरी की आशंका है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने बाढ़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का परामर्श जारी किया है.
हथिनीकुंड बैराज पर यमुना नदी का जल स्तर 90,000 क्यूसेक के खतरे के निशान को पार कर आज सुबह नौ बजे 2.11 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया. पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली रेलवे पुल पर यमुना नदी का जल स्तर आज सुबह सात बजे 204.92 मीटर तक पहुंच गया था, जो खतरे के निशान से ऊपर है. जल स्तर में और वृद्धि हो रही है.
एक अधिकारी ने बताया कि यमुना नदी के खतरे के निशान पार करने के बाद कल चेतावनी जारी की गयी थी. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने 49 लोगों की मौत की पुष्टि की है और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की बात भी कही है. राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक पिछले दो दिनों में अब तक 49 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई है. बारिश से संबंधित घटनाओं में 42 लोग घायल हुये हैं जिनमें आगरा, मेरठ और सहारनपुर में पांच-पांच लोग घायल हुए हैं.
बारिश के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार की सुबह मौसम सुहाना रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. सफदरजंग वेधशाला ने कल शाम साढ़े पांच बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जबकि पालम वेधशाला में इस समयावधि के दौरान दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोधी रोड वेधशाला में 2.4 मिलीमीटर और रिज इलाके में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान औसत से छह डिग्री सेल्सियस नीचे 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 28.3 और 25.2 डिग्री सेल्सियस था.

