19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक स्नाइपर की गोलीबारी में एक जवान घायल, इस साल कर चुका है 1,250 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू : जम्मू – कश्मीर के रौजारी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है. सैनिक अखनूर सेक्टर के खौर इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात था. जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, दो जवान शहीद उन्होंने बताया कि […]

जम्मू : जम्मू – कश्मीर के रौजारी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है. सैनिक अखनूर सेक्टर के खौर इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात था.

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, दो जवान शहीद

उन्होंने बताया कि उसे शरीर के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी है. स्थानीय सैन्य अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे उधमपुर के ‘ कमांड हॉस्पिटल ‘ भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर वह एक पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में घायल हुआ है. नियंत्रण रेखा पर इस सप्ताह इस तरह की यह दूसरी घटना है. सात जुलाई को भी रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था.

कैसी थी कश्मीर की मिलिटेंसी जिसका महबूबा मुफ़्ती ज़िक्र कर रही हैं

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल 1,250 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिस में 24 सुरक्षा कर्मियों सहित कम से कम 52 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं , जिनमें से ज्यादातर असैन्य नागरिक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें