नयी दिल्ली : चंडीगढ़ की दो किशोर लड़कियों ने ऐसी पहल की है, जो ना सिर्फ प्रशंसनीय है, बल्कि उससे प्रेरणा लेने की भी जरूरत है. जी हां हम बात कर रहे हैं चंडीगढ़ की दो टीनएजर्स लड़की जाह्नवी सिंह और लावण्या जैन की, जिन्होंने ‘पैडमैन’ मूवी से प्रेरित होकर एक हाइजीन कैंपेन शुरू किया है, जिसे नाम दिया है ‘स्पॉट फ्री’. यह लड़कियां उन लोगों के बीच मुफ्त सेनेटरी पैड बांटती हैं, जो इसे खरीदने में असमर्थ हैं.
Inspired by Akshay Kumar's movie Padman, Chandigarh based teenagers Jaanvi Singh and Laavanya Jain have started a hygiene campaign 'spot free'. They manufacture sanitary pads and distribute it free of cost to women who can't afford it. #Punjab pic.twitter.com/jAC8XGwOTR
— ANI (@ANI) July 11, 2018
After watching Padman, we thought we should buy pads & distribute it to women who can't afford it. But the cost was too much and that's why we decided to make them ourselves. Each pad made by us costs Rs 2. I will try to teach it to students at my board school: Jaanvi Singh pic.twitter.com/2yVscMeu0o
— ANI (@ANI) July 11, 2018
जाह्नवी सिंह ने बताया कि ‘पैडमैन’ मूवी देखने के बाद हमने यह सोचा हम पैड खरीदकर उसे उन महिलाओं के बीच बांटते हैं, जो पैड नहीं खरीद सकती हैं, लेकिन यह काफी महंगा पड़ रहा था, तो हमने खुद से पैड बनाना शुरू किया और उसे महिलाओं के बीच बांटने लगी. हम इस पैड को दो रुपये लेकर महिलाओं को देते हैं और जो महिला दो रुपये भी नहीं दे सकती हैं उन्हें हम मुफ्त में पैड देते हैं. हम यह कोशिश कर रहे हैं कि अपने स्कूल के स्टूडेंट्स को भी पैड बनाना सीखा दें.
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन एक ऐसे व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जिसने पीरिड्यस के दौरान महिलाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए पैड बनाना शुरू किया, ताकि वे सस्ते में पैड खरीद सकें.