19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो : BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेताओं के बयानों से आतंकी होते हैं खुश

नयी दिल्ली : सीमा पार आंतकी ठिकानों पर सितंबर 2016 को हुई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ‘फर्जी राष्ट्रवादी’ भाजपा हमारे जवानों की बहादुरी और बलिदान का राजनीतिक और चुनावी फायदा उठाने को आतुर है. इसका जवाब भाजपा की ओर से थोड़ी देर बाद दिया […]

नयी दिल्ली : सीमा पार आंतकी ठिकानों पर सितंबर 2016 को हुई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ‘फर्जी राष्ट्रवादी’ भाजपा हमारे जवानों की बहादुरी और बलिदान का राजनीतिक और चुनावी फायदा उठाने को आतुर है. इसका जवाब भाजपा की ओर से थोड़ी देर बाद दिया गया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि कांग्रेस हताश होकर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रही है.

उन्होंने कहा कि जैसा की वीडियो में देखा जा स‍कता है कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान किसी को खरोंच तक नहीं आयी. सवाल उठाकर कांग्रेस ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है. उनके नेताओं के बयानों से पाकिस्तान और आतंकी खुश हो रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान कर भी कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ ही नहीं.

आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में कोई चुनाव नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर राजनीति का आरोप गलत है. यदि ऐसा होता तो 2016 में पाकिस्तान को सबक सिखाया गया था उसके बाद गुजरात, यूपी जैसे राज्यों में चुनाव हुए हैं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार के हार से कांग्रेस हताश हो गयी है. हताशा में कांग्रेस सेना पर सवाल उठा रही है. सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश कांग्रेस कर रही है.

आगे प्रसाद ने कहा कि सेना के बजट कम करने का कांग्रेस का आरोप गलत है. ओआरओपी की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया. यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार एक तरफ तो जवानों की बहादुरी पर राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ वह सेना के बजट में कटौती और उसके साथ भेदभाव कर रही है.

गुरुवार सुबह कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि 28-29 सितंबर, 2016 की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई का तथा हमारे देश के खिलाफ आतंकी मंसूबे नाकाम करने के लिए उठाये गये कदमों को लेकर भारतीय सेना और सरकार का संपूर्ण समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल को याद रखना होगा कि हमारे साहसी सैनिकों के अमूल्य बलिदान को मोदी सरकार और भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए वोट हासिल करने का साधन नहीं बना सकते.

यहां चर्चा कर दें कि सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो बुधवार शाम सामने आया है. इस दौरान भारतीय कमांडोज ने पीओके में घुसकर टेरर कैंपों को तबाह कर दिया था. सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के कैंप हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के तौर पर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें