शिमला : हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में पांच युवकों ने 12 वीं कक्षा की एक छात्रा का तीन दिनों तक कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि उन्हें 17 जून को 12 वीं कक्षा की दो छात्राओं के लापता होने की शिकायत मिली थी. कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने को बताया कि लड़कियां 20 जून को बरामद की गयीं.
इसे भी पढ़ें : गैंगरेप वायरल वीडियो मामला : आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
अग्निहोत्री ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने बलात्कार की कोई शिकायत नहीं की, लेकिन पूछताछ के दौरान उनमें से एक ने कहा कि पंजाब के तीन युवकों ने उसका बलात्कार किया और उसके बाद दो स्थानीय युवकों ने उससे दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि यह घटना 17 जून और 20 जून के बीच की है. पुलिस ने पंजाब में बठिंडा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. दो अन्य फरार हैं.
दरसअल, यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब पुलिस ने 12वीं की दो गुमशुदा छात्राओं की तलाश शुरू की. इन लड़कियों की गुमशुदगी को लेकर उनके अभिभावकों ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया. ये लड़कियां 17 जून को स्कूल से लौटने के दौरान लापता हो गयी थीं. उसी दिन उनके अभिभावकों ने उनकी गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवायी थी.
पुलिस ने जगह-जगह दबिश के बाद दोनों लड़कियों को 20 जून को बरामद किया, जिनमें से एक ने पूछताछ के दौरान अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की. शुरुआती जांच के दौरान दोनों में से किसी भी नाबालिग लड़की ने अपने साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत नहीं की थी, लेकिन बाद में उनमें से एक ने अपने साथ गैंगरेप की शिकायत की.
एक सवाल के जवाब में अग्निहोत्री ने कहा कि कानून के अनुसार अगर लड़की नाबालिग है, तो सहमति से संबंध बनाना भी बलात्कार है. आईपीसी और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थानीय अदालत ने तीनों गिरफ्तार युवकों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.