8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का छत्तीसगढ़ में किया लोकार्पण

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में देश के पहले एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह भारतीय वायुसेना के विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे. विमानतल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के […]

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में देश के पहले एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह भारतीय वायुसेना के विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे. विमानतल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री विमानतल से सड़क मार्ग से नया रायपुर स्मार्ट सिटी पहुंचे जहां उन्होंने बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, एकीकृत भवन प्रबंधन, सिटी कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट अधोसंरचना (डाटा सेंटर) और सम्पूर्ण नया रायपुर शहर की निगरानी के लिए एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान स्कूली बच्चों से भी मिले और उनसे स्वच्छता संबंधी आदतों को लेकर बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिस एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया है वह देश का अपने आप में अकेला और उच्च स्तरीय तकनीक पर काम करने वाला केंद्र है. उन्होंने बताया कि यह केन्द्र देश के अन्य स्मार्ट शहरों के लिए रोल मॉडल बनेगा. यहां विभिन्न सुविधाओं को नियंत्रित करने के साथ ही इनसे जुड़ी जानकारी ली जा सकती है.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस केंद्र में लगभग 30 मिनट तक रूके तथा उनके समक्ष इस केंद्र की कार्यप्रणाली का प्रस्तुतिकरण दिया गया. उन्होंने बताया कि यह केंद्र नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के अनुरुप स्थापित किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नया रायपुर में कार्यक्रम के बाद भिलाई के लिए रवाना हो गये जहां वह भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे. मोदी इस अवसर पर केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे. उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही राज्य का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि मोदी इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे. मोदी मंच पर छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत प्रतीक स्वरूप पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेंगे. वह प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्टैण्डअप और मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह और केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी आमसभा को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि नया रायपुर और भिलाई नगर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर बाद स्वामी विवेकानंद विमानतल माना आएंगे और वहां से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री का पिछले लगभग तीन वर्ष में यह पांचवा छत्तीसगढ़ प्रवास है. वहीं दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ में उनकी यह दूसरी यात्रा है. प्रधानमंत्री इसके पहले नौ मई 2015, 21 फरवरी 2016, राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर 2016 और अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को राज्य के दौरे पर आ चुके हैं. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

वहीं भिलाई के जयंती स्टेडियम में जहां प्रधानमंत्री की सभा होगी, बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel