नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम एयरसेल मैक्सिस मामले में पूछताछ के लिए आज दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. वे इससे पहले पांच जून को भी ईडी के सामने पेश हुए थे. एजेंसी ने उन्हें समन जारी कर मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा था. इडी 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल – मैक्सिस समझौते को लेकर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में चिदंबरम की भूमिका भी जांच के दायरे में है.
P Chidambaram arrives at Enforcement Directorate office in connection with Aircel-Maxis case. #Delhi pic.twitter.com/7b7pXVlGQG
— ANI (@ANI) June 12, 2018