नयी दिल्ली: दुनिया एक रंगमंच है और यहां हर कोई अपनी भूमिका निभाने आया है. बहुत से लोग अपनी भूमिका अच्छे से निभा पाते हैं औरउनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है. इस रंगमंच के ऐसे ही एक फनकार थे हबीब तनवीर. मशहूर नाटककार, निर्देशक, कवि और अदाकार हबीब तनवीर आज ही के दिन दुनिया के रंगमंच से विदा हुए थे. तनवीर के मशहूर नाटकों में आगरा बाजार और चरणदास चोर शामिल हैं.
हबीब तनवीर ने 50 वर्ष की अपनी लंबी रंग यात्रा में 100 से अधिक नाटकों का मंचन किया. शतरंज के मोहरे, लाला शोहरत राय, मिट्टी की गाड़ी, गांव का नाम ससुराल मोर नाम दामाद, पोंगा पंडित, द ब्रोकन ब्रिज, जहरीली हवा और राज रक्त उनके मशहूर नाटकों में शुमार हैं. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने 8 जून, 2009को भोपाल में 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.
देश और दुनिया के इतिहास में 8 जून की अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :
1658 : औरंगजेब ने आगरा केकिलेपर कब्जा किया.
1936 : इंडियन स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया गया.
1948 : भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरू की.
1955 : अपनी किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले में सजा सुनायी गयी.
1983 : मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में कंजर्वेटिव पार्टी ने ब्रिटेन के आम चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी की 209 सीटों के मुकाबले 397 सीटें जीतकर दूसरी बार बहुमत हासिल किया.
1997 : पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल खिताब जीतकर इतिहास बनाया.
2002 : आतंकवादी संगठन अबु सय्याफ के विरुद्ध फिलीपींस के राष्ट्रपति ने अभियान शुरू करने का आदेश दिया.
2004 : भारत सहित दुनिया के कई देशों में 122 वर्ष के बाद शुक्र पारगमन का अद्भुतनजारा फिर से देखा गया.
2006 : अलकायदा नेता अबु मुसाब अल-जरकावी हवाई हमले में इराक में मारा गया.
2009 : मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन.