#Delhi: Netherlands Prime Minister Mark Rutte arrives in India. He is on a two-day visit to the nation. pic.twitter.com/Iu8brTQ10E
— ANI (@ANI) May 24, 2018
Advertisement
दो दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट
नयी दिल्ली : नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट दो दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. रूट अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर यहां आये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मार्क रूट के बीच कई अहम बैठकें होंगी . इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात होगी. पिछले साल जून में ही पीएम मोदी नीदरलैंड […]
नयी दिल्ली : नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट दो दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. रूट अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर यहां आये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मार्क रूट के बीच कई अहम बैठकें होंगी . इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात होगी. पिछले साल जून में ही पीएम मोदी नीदरलैंड पहुंचे थे . इसी दौरान उन्होंने रूट को भारत आने का न्यौता दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद मार्क रूट का यह पहला दौरा है.
दिल्ली के बाद रूट बेंगलुरु का भी दौरा करेंगे. रूट यहां कई जगहों का दौरा करेंगे . उनके लिए कई कार्यक्रम पहले से तय किये गये हैं. पिछले साल भारत और नीदरलैंड के बीच करीब 7.621 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था. रूट की यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय ने पहले ही जानकारी दी थी कि रूट 130 कंपनियों के 230 व्यापारिक प्रतिनिधि ट्रेड मिशन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. इस मिशन में एग्रीफूढ, जल, स्वास्थ व जीवन विज्ञान, आईटी जैसे अहम क्षेत्र की कंपनियां हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement