तिरुवनंतपुरम : सिविल सर्विस परीक्षा पास करने का सपना लिये लोग बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर जाते हैं और दिनभर किताब में समय बिताते हैं. लेकिन यदि आपको यह पता चले कि एक कुली ने रेलवे स्टेशन के फ्री वाईफाई से पढ़कर सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ली है तो आप जरूर हैरान हो जाएंगे, लेकिन यह सच है.
”जी हां ” खबर केरल के एर्नाकुलम जंक्शन की है जहां पिछले 5 सालों से बतौर कुली काम करने वाले युवक श्रीनाथ ने केरल पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर ली है. सबसे बड़ी बात तो यह कि उसने पढ़ाई के लिए किसी किताब की सहायता तक नहीं ली, बल्कि रेलवे स्टेशन के वाईफाई की मदद से पढ़ाई पूरी की. इसके लिए वह मोबाइल में वीडियो की मदद लेता था. उनके पास अपने फोन और ईयरफोन के अलावा कोई किताब उपलब्ध नहीं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीनाथ तीन बार परीक्षा में बैठ चुका है, लेकिन पहली बार उसने अपनी तैयारी के लिए रेलवे के फ्री वाईफाई का इस्तेमाल किया. इस संबंध में उसने बताया कि कुली के रूप में जब वह लोगों का सामान ढ़ोता था. उस वक्त अपने कानों में ईयरफोन लगा लेता और पढ़ने वाली चीजों को सुनता रहता था. अब यदि वह साक्षात्कार भी क्वालीफाई कर लेते हैं तो वे लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट में बतौर विलेज फील्ड असिस्टेंट नियुक्त किये जाएंगे.
यहां चर्चा कर दें कि नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2016 डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा शुरू की थी. जिसका लाभ लोग फ्री में ले सकते हैं.