13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसमः केदारनाथ में भारी बर्फबारी, फंसे पूर्व सीएम हरीश रावत, दिल्ली में 70 KM की रफ्तार से चली आंधी

undefined नयी दिल्ली : धूल भरा आंधी-तूफान बीती रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया जिससे तापमान में कुछ गिरावट आयी. सफदरजंग वेधशाला के एक अधिकारी ने कहा कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचा. दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी की वजह से यहां आने वाली […]

undefined

नयी दिल्ली : धूल भरा आंधी-तूफान बीती रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया जिससे तापमान में कुछ गिरावट आयी. सफदरजंग वेधशाला के एक अधिकारी ने कहा कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचा. दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी की वजह से यहां आने वाली 6 फ्लाइट्स देरी से चल रहीं हैं. मौसम विभाग ने सोमवार रात आठ बजकर 53 मिनट पर चेतावनी संदेश जारी किया था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार घंटे में बारिश/धूल भरा आंधी तूफान आने की संभावना है. इसने मंगलवार को भी बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार ने मंगलवार को शाम की पाली में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया और खोजी एवं बचाव दलों को तैयार रहने को कहा गया है. यह सारी तैयारी मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश एवं आंधी तूफान की चेतावनी जारी करने के बीच की गयी है. यातायात पुलिस ने अपने कर्मियों से टूटे पेड़ जैसी बाधाओं को हटाने के लिए तैयार रहने को कहा. पुलिस ने यात्रियों से यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की स्थिति देख लेने को कहा है. दिल्ली मेट्रो ने भी चेतावनी के बीच ट्रेनों के संचालन में अत्यंत सावधानी बरतने का फैसला किया है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद सरकार ने कहा कि शाम की पाली में स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे.

इधर , हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के अंदर भयंकर बारिश का अनुमान है. केलॉन्ग का अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़क चुका है. शिमला में भी तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री नीचे है. यूपी के आगरा में भी तूफान की आशंका के कारण मंगलवार को 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. फिरोजाबाद जिलाधिकारी ने मंगलवार को इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये हैं. मेरठ में भी तेज धूल भरी आंधी चल रही है. मंगलवार को सभी शैक्षिक संस्थान बंद रखने का निर्णय प्रशासन ने लिया है.

राजस्थान के सीकर में तड़के सुबह धूल भरी आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही. देहरादून में मंगलवार को 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई हिस्सों में तेज आंधी आ सकती है. इस दौरान हवा की स्पीड 50-­70 किमी प्रति घंटा रह सकती है. तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में भी भारी बारिश की आशंका है.

इधर, बद्रीनाथ में ताजा स्नोफॉल आज सुबह हुआ जिसके कारण 2 इंच की बर्फ सतह पर जम गयी. हेमकुंड में भी स्नोफॉल देखने का मिला. आपको बता दें कि बद्रीनाथ की यात्रा इन दिनों जारी है. इस स्नोफॉल में उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस सांसद प्रदीप टामटा, विधायक मनोज रावत और कई कांग्रेस नेता केदारनाथ में फंस गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel