13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रुपानी ने कर दी गूगल की नारद से तुलना कहा, गूगल की तरह ज्ञान रखते थे नारद

अहमदाबाद : गूगल को जैसे पूरी दुनिया को जानकारी है वैसे ही संत नारद को पूरी दुनिया की जानकारी थी. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी का यह बयान विवाद खड़ा कर रहा है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार रुपानी ने आरएसएस की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में नारद की तुलना गूगल […]

अहमदाबाद : गूगल को जैसे पूरी दुनिया को जानकारी है वैसे ही संत नारद को पूरी दुनिया की जानकारी थी. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी का यह बयान विवाद खड़ा कर रहा है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार रुपानी ने आरएसएस की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में नारद की तुलना गूगल से कर दी.

देवर्षि नारद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यंत्री कहा , नारद के पास खूब जानकारियां थी . नारद सूचनाओं से भरा एक आदमी था. उनके पास पूरी दुनिया का ज्ञान था. मानवता की भलाई के लिए वह सूचनाएं जमा करते थे और यह जरूरी था. इस तुलना पर उन्होंने कहा है कि मैंने यह इसलिए किया क्योंकि आज गूगल भी सभी तरह की सूचनाएं देता है. गूगल दुनिया में होने वाली हर घटनाओं की जानकारी रखता है.
इस मंच से रुपाणी ने मीडिया की कार्यशैली पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, मीडिया के काम करने और लोकतंत्र में एक तटस्थ भूमिका निभाने की जरूरत है. पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने मीडिया सरकार के कामकाज पर टिप्पणी कर सकता है, लेकिन इसे "तटस्थ और प्रामाणिक" होना चाहिए.
भाजपा नेताओं ने पहली बार इस तरह का बयान दिया है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब महाभारत काल में इंटरनेट होने के बयान के कारण चर्चा में है. साइंस टेक्नॉलजी मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी हॉकिंग को आधार बनाते हुए कहा था कि वेदो में आइंस्टीन के e=mc^2 से बेहतर थ्योरी है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने ज्योतिष को बड़ा विज्ञान बताया था उन्होंने कहा था कि यह विज्ञान से भी बड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें