नयी दिल्ली : मैं संसद में अपने अनुभवों पर किताब लिखूंगी, मैं अपने साथियों से यह आग्रह करती हूं कि वे लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए संघर्षरत रहें, ताकि जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा शासन बना रहे. उक्त बातें आज कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने अपने कार्यकाल के दौरान कही.
रेणुका चौधरी के विवादित बोल- रेप तो चलते हैं, सीएम जेबकतरा से लेकर संसद में ‘हाहाहा’ तक
रेणुका की हंसी की तुलना शूर्पनखा से करने पर सरकार चौतरफा घिर गयी थी. हालांकि रेणुका के साथ कई विवाद जुड़े रहे हैं और अकसर वे अपने बयानों के कारण खबरों में रही हैं. जब उन्होंने यह कह दिया था कि पुरूष पैंट-शर्ट से ज्यादा धोती में अच्छे लगते हैं, तब भी काफी विवाद हुआ था. सांसद जयाप्रदा को ‘बिंबो’ कहना भी उनका एक विवादित बयान ही था.

