7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव डेट लीक : EC के नोटिस का मालवीय ने दिया जवाब, कहा-न्यूज चैनल से मिली थी जानकारी

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग (ईसी) से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों की जानकारीवाला ट्वीट करके विवाद पैदा करनेवाले भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय तथा कर्नाटक के एक न्यूज चैनल ने चुनाव आयोग को बताया है कि उन्हें टाइम्स नाउ न्यूज चैनल से यह जानकारी मिली थी. टाइम्स नाउ ने […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग (ईसी) से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीखों की जानकारीवाला ट्वीट करके विवाद पैदा करनेवाले भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय तथा कर्नाटक के एक न्यूज चैनल ने चुनाव आयोग को बताया है कि उन्हें टाइम्स नाउ न्यूज चैनल से यह जानकारी मिली थी.

टाइम्स नाउ ने चुनाव आयोग को बताया कि उसे चुनाव तारीख की जानकारी ‘जानकार सूत्रों’ से मिली थी. अपनी सफाई में उसने यह भी कहा कि ‘यह देखते हुए कि सूचना एकदम सटीक नहीं थी, उससे यह स्पष्ट है कि यह लीक नहीं था.’ चुनाव आयोग ने तारीखों के लीक करनेवाले सूत्र का पता लगाने के लिए मंगलवारको एक जांच समिति का गठन किया था. समिति ने तीनों को नोटिस भेजा था जिस पर उन्होंने अपने जवाब दिये हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव की तरीखों की घोषणा कर पाते इससे पहले ही मालवीय ने ट्वीट किया कि मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 18 मई को होगी. मलवीय द्वारा बतायी गयी चुनाव की तारीख तो सही निकली, लेकिन मतगणना की तारीख गलत निकली.

चुनाव आयोग की ओर से की गयी आधिकारिक घोषणा के अनुसार मतमगणना 15 मई को होगी. इसके बाद चुनाव आयोग ने जानकारी लीक होने की जांच के लिए एक समिति का गठन किया. ईसी ने मालवीय, टाइम्स नाउ, तथा कन्नड न्यूज चैनल सुवर्ण न्यूज के जवाबों को बुधवार को सार्वजनिक किया. सुवर्ण न्यूज का कहना है कि चुनाव संबंधी जानकारी पहले टाइम्स नाउ ने दी थी और उसने वही खबर उठायी है. उसने कहा कि चुनाव आयोग के अंदर उसका कोई सूत्र नहीं है. वहीं, मालवीय उसी बात पर कायम हैं कि उसे टाइम्स नाउ से जानकारी मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें