36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांग्रेस महाधिवेशन में आज सुस्त वर्कर्स में जोश भरेंगे राहुल गांधी, तय होगी 2019 की रणनीति

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से नयी दिल्ली में शुरू होने जा रही पार्टी के महाधिवेशन में सुस्त पड़े कार्यकर्ताआें में जोश भरने का काम करेंगे. कांग्रेस का महाअधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला महाधिवेशन होगा. महाधिवेशन में राहुल गांधी कांग्रेस […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से नयी दिल्ली में शुरू होने जा रही पार्टी के महाधिवेशन में सुस्त पड़े कार्यकर्ताआें में जोश भरने का काम करेंगे. कांग्रेस का महाअधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला महाधिवेशन होगा. महाधिवेशन में राहुल गांधी कांग्रेस का दृष्टिकोण रखेंगे.

इसे भी पढ़ेंः मिशन 2019 की तैयारी के लिए लखनऊ पहुंचे राहुल गांधी, दो दिन अमेठी में रहेंगे

महाधिवेशन में इस बार नेताओं के बजाय कार्यकर्ताओं पर ध्यान केन्द्रित रहेगा. महाधिवेशन की शुरूआत संचालन समिति की बैठक से होगी. उसमें लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में पार्टी की चुनावी रणनीति के जरिये पार्टी की दिशा तय होगी. कांग्रेस का यह 84वां महाधिवेशन है.

इस अधिवेशन में संचालन समिति सब्जेक्ट कमेटी में तब्दील हो जायेगी. पहले दिन सब्जेक्ट कमेटी के लोग अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे. 17 और 18 मार्च का दिन महत्वपूर्ण होगा, जब राहुल गांधी महाअधिवेशन की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस ने महाअधिवेशन के लिए आयोजन समिति, ड्राफ्टिंग कमेटी और उसके तहत चार उपसमिति और एक संविधान संशोधन कमेटी का गठन किया है. 16 मार्च को सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी, जो विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा करेगी.

मीडिया में चल रही खबरों की मानें, तो पार्टी चार प्रस्ताव पारित करेगी. इनमें राजनीतिक, आर्थिक, विदेशी मामलों तथा कृषि, बेरोजगारी एवं गरीबी उन्मूलन के विषय शामिल होंगे. पार्टी प्रत्येक क्षेत्र के बारे में अपना दृष्टिकोण रखेगी और वर्तमान परिदृश्य से उसकी तुलना की जायेगी. संचालन समिति की शुक्रवार की बैठक के बाद सभी प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जायेगा. महाधिवेशन सत्र की शुरूआत 17 मार्च की सुबह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के उद्घाटन भाषण से होगी.

पार्टी के इस महाधिवेशन में दो दिन के गहन विचार-विमर्श सत्र में राजनीतिक स्थिति सहित दो प्रस्तावों को पहले दिन लिया जायेगा. अंतिम दिन दो प्रस्तावों पर विचार होगा, जिनमें बेरोजगारी से संबंधित प्रस्ताव होगा. महाधिवेशन का समापन भी कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण से होगा, जिसमें वह आगामी चुनावों के लिए पार्टी की योजनाओं की दिशा तय करेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राजनीतिक प्रस्ताव में समान विचारों वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करने के बारे में पार्टी की योजना का संकेत मिलेगा.

कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलो का एक बड़ा मोर्चा बनाने का प्रयास करना चाहती है. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रात्रि भोज में 20 विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाकर इस दिशा में पहल की है. यही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से बुधवार को ही मुलाकात की है.

ऐसा माना जा रहा है कि 2019 के आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्ष के संयुक्त मोर्चे के लिए प्रयासों को मजबूती देने के लिए यह मुलाकात हुई है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि इस बार अन्य सत्रों की तुलना में महाधिवेशन अलग होगा, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष नेताओं की तुलना में कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें