8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्रिकर को मुंबई के अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया, उपचार के लिए विदेश भी जा सकते हैं

मुंबई/पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. अग्नाश्य संबंधी बीमारी के इलाज के बाद 11 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रकांत पाटिल ने बताया कि पर्रिकर को उनके आगे के इलाज के लिए […]

मुंबई/पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. अग्नाश्य संबंधी बीमारी के इलाज के बाद 11 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रकांत पाटिल ने बताया कि पर्रिकर को उनके आगे के इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया है. इससे पहले दिन में पणजी से यहां के लिए रवाना हुए पर्रिकर (62) ने एक वीडियो संदेश में लोगों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी. पर्रिकर ने संदेश में कहा, मैं आप सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं.

पिछले 15 दिन में आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की. आपने मुझे आशीर्वाद दिया , जिसके कारण मैं ठीक हुआ और पूरी तरह से ठीक होने के लिए मैं विदेश जा सकता हूं. मुंबई रवाना होने से पहले पर्रिकर ने गोवा के डोना पावला स्थित अपने निजी आवास पर अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की और एक कैबिनेट सलाहकार समिति का गठन किया जो उनकी अनुपस्थिति में प्रशासनिक निर्णय लेगी.

मुख्यमंत्री को 15 फरवरी को लीलावती अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी का उपचार हुआ था. 22 फरवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उसी दिन उन्होंने राज्य का बजट पेश किया था और संक्षिप्त भाषण दिया था.

शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को 25 फरवरी को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर ने अपने घर से ही काम करना और फाइलें निपटाना शुरू कर दिया था.

उन्हें मेडिकल जांच का परामर्श दिया गया था जिसके लिए वह मुंबई रवाना हुए. मुंबई जाने से पहले पर्रिकर ने वरिष्ठ मंत्रियों – भाजपा के फ्रांसिस डिसूजा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई सहित अन्य से मुलाकात की. सरदेसाई ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक कैबिनेट सलाहकार समिति गठित की जो वित्तीय मामलों सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य प्रशासन को परामर्श देगी.

समिति में वह (सरदेसाई), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के सुदीन धवलीकर और डिसूजा शामिल हैं. एमजीपी और जीएफपी गोवा की भाजपा नीत सरकार का हिस्सा हैं. धवलीकर मुख्यमंत्री के साथ आज बैठक में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह खनन उद्योग में संकट के मुद्दे पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए नयी दिल्ली में हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि राज्य से रवाना होने से पहले, पर्रिकर ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र शर्मा तथा मुख्यमंत्री के निजी सचिव पी कृष्णमूर्ति के साथ बैठक की और अत्यावश्यक एवं महत्वपूर्ण मामलों पर दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे खास मुद्दों पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें