श्रीनगर :दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के एक शिविर के निकट आतंकवादियों ने रविवार की शाम भारी गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी समेत तीन ओवर ग्राउंड वर्करों को मार गिराया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के पहनु क्षेत्र में सेना के एक शिविर के निकट गोलीबारी की घटना हुई. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली और तलाश अभियान शुरू कर दिया.
भारतीय सेना ने बताया, शोपियां जिले के पोहन एरिया में आतंकवादियों ने जॉइंट मोटर वीइकल पट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में शाहिद अहमद डार नाम का आतंकी मारा गया और उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए. इसके साथ ही आतंकी के साथ मौजूद 3 ग्राउंडवर्कर्स भी मारे गए.
A joint Mobile Vehicle Check Post near Pohan, Shopian was fired upon by terrorists at 2000 hrs from a vehicle. In retaliatory firing, one terrorist identified as Shahid Ahmad Dar was killed & a weapon has been found with him: Indian Army #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 4, 2018
Also the three over ground workers/accomplices in the car who were accompanying the terrorist were found to be dead. Police has reached the spot and started legal formalities: Indian Army #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 4, 2018