नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा रामनाथ कोविंद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान संबोधितकररहे हैं और इस दौरान कांग्रेस पर उन्होंने जोरदार हमला बोला है. इससे पहले पीएम मोदी नेदिन मेंलोकसभा में कांग्रेस पर अपने भाषण में निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इमरजेंसी वाला भारत चाहिए, हमें गांधीजी का भारत चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खत्म करने की बात तो गांधीजी ने कही थी, यह नारा उन्हीं का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुलाम नबीसे लेकर आनंद शर्मा तक ने पुरानी सरकारों के बारे में सदन में चर्चा की है,दरअसल बाहर कोई इन्हें सुनता नहीं तो यहां ये कहते हैं.
उन्होंने आयुष्मान भारत की चर्चा करते हुए कहा कि आपने इस पर सवाल उठाया है, लेकिन अमेरिका व ब्रिटेन में अगर कोई चीज सफल नहीं होता है तो उसका यह मायने नहीं है कि यहां विफल हो या फिर वहां सफल हुई है तो यह भीसफल हो. उन्होंने कहा कि हम आयुष्मान भारत लेकर आये हैं हो सकता है इसमें कुछ कमियां हों.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेआयुष्मानभारत पर विपक्षी दलों व लोगों से सुझाव मांगा. उन्होंने कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचनाजम कर करें, यह आपका अधिकार है. लेकिन, आप भाजपा की बुराई करते-करते भारत की बुराई करने लगते हैं. मोदी पर हमला बोलते-बोलते हिंदुस्तान पर हमला बोल देते हैं. उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग में हमारे देश का रैंक सुधरा तो इससेविपक्ष को क्यों पीड़ा होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम गांधी केकदमों पर चलने वाले हैं. हमेंभी उनके सपनों का भारत चाहिए. उन्होंनेआजादी के बादकांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी. कांग्रेस मुक्त का नारा उनका था, वह हमारा नारा नहीं है.
उन्होंनेकहा कि आपको कौन-सा भारत चाहिए,इमरजेंसी वाला, हजारोंलोगों को जेल में डाल देने वाला, आपको वह भारत चाहिए जिसमेंएक बड़ा पेड़ गिरनेके बाद हजारों सिखों का कत्ल हो जाये. आपकोन्यू इंडिया नहीं चाहिए. आपको वह भारत चाहिए जब तंदूर कांड होता हो आैर रसूखदारलोगों के आगे प्रशासन घुटने टेक दे. आपको वह भारत चाहिए कि हजारों लोगों की मौत के गुनाहगार को विमान परबाहर भेज दें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चार दशक तक लोगों की आंखों में वन रैंक, वन पेंशन के नाम पर आप धूल झोंकते रहे.500करोड़ का प्रावधान कर आप चुनाव में चले गये और हमने इसे लागू किया तो 11 हजार करोड़की जरूरत हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कहा कि हम खाद कारखानों को खोलने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि देश का विकास चाहिए तो पूर्वी भारत का विकास हो.
मोदी ने कहा कि अभी जब अमित शाह का सदन में भाषण हुआ था, तब उसमें गुलाम नबी ने एक बात ढूंढ कर निकाली कि आपने सरदार साहब का नाम क्यों नहीं लिया.उन्होंने कहा कि इतने साल हो गये सरदार साहब व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न क्यों नहीं मिला.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी गुजरात चुनावसंपन्न हुआ. हमने वहां कांग्रेस के हर पोस्टर पर सरदार पटेल को देख, यह देख मुझे गौरव हुआ. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हम नेम चेंजर नहींएम चेंजर हैं औरलक्ष्य का पीछा करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे देश में मेक इन इंडिया का, काला धन पर कार्रवाई का, योगा दिवस का और भी कई चीजों का मजाक उड़ाया जारहा है. उन्होंने ओबीसी बिल, तीन तलाक बिलके विरोध पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आप में जब बोलने की हिम्मत नहीं होती है, सवाल से सामना करने की हिम्मत नहीं होती है तो अाप दूसरे तरीके अपनाते हो. उन्होंने कहा कि राजनीति करना छोड़ ओबीसी बिल पर साथ दें.
मोदीनेकहाकि आजाद साहब ने बाेफोर्स पर लंबी बात कही है और क्रेडिट लेने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता रहे पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमन ने अपनी आत्मकथा जब मैं राष्ट्रपति था में लिखा हैकि ऐसे सौदों से राजीव गांधी व उनके परिवार के दूसरे सदस्यों को लाभ हुआ या नहीं पता नहीं लेकिन इसको नकारना मुश्किल है कि कांग्रेस को इसका लाभ नहीं हुआ. उन्हें लगता था कि 1989 के बाद कांग्रेस ने उद्योगपतियों से चंदा नहीं मांगा और लगता है कि पार्टी का खर्चा ऐसे ही चंदों से चलता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिशहै कि दो से छह प्रतिशत की बीच महंगाई सीमित रहे. पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में हमने नयी श्रेणी शामिलकी है और मध्यवर्ग को नौ लाख रुपये तक मकान के लिएदेने व 12 लाख रुपये तक तीन प्रतिशत की ब्याज दर पर देने कानिर्णय लिया है.