नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने महात्मा गांधी की 70वीं पुण्यतिथि पर मंगलवारको यहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. गांधी स्मृति में आयोजित इस प्रार्थना सभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन और महेश शर्मा, महात्मा गांधी के पोते और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी भी मौजूद रहे.
महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को बिरला भवन में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बिरला भवन का नाम बदलकर बाद में गांधी स्मृति कर दिया गया था. प्रार्थना सभा का नेतृत्व हिंदुत्व, बौद्ध, इस्लाम, बहाई, सिख, यहूदी, ईसाई और पारसी धर्म के गुरुओं ने किया. गांधी स्मृति में मोदी, नायडू और अन्य हस्तियों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद छात्रों से भी बातचीत की.
इससे पहले मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए कुर्बानी देनेवालों को याद किया. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘बापू को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश सेवा में कुर्बानी दी. हम हमेशा उनकी साहस के साथ ही देश के प्रति उनकी कटिबद्धता को याद करेंगे.’