13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलभूषण मुद्दे पर वाशिंगटन में प्रदर्शन : पाक का मतलब अमेरिका से डॉलर ले, हिन्‍दुस्‍तान के जूते खा !

वाशिंगटन : कुलभूषण जाधव की मां और पत्‍नी के साथ पाकिस्तान के रवैये को लेकर विरोध सोशल मीडिया से उठकर अब सड़क तक पहुंच गया है. सोमवार को वाशिंगटन डीसी में स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी के बाहर लोगों ने हाथ में पोस्टर लिये विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों के हाथ में पाकिस्‍तान ‘चप्‍पल चोर’ […]

वाशिंगटन : कुलभूषण जाधव की मां और पत्‍नी के साथ पाकिस्तान के रवैये को लेकर विरोध सोशल मीडिया से उठकर अब सड़क तक पहुंच गया है. सोमवार को वाशिंगटन डीसी में स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी के बाहर लोगों ने हाथ में पोस्टर लिये विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे लोगों के हाथ में पाकिस्‍तान ‘चप्‍पल चोर’ के बैनर थे.

भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने अभियान शुरू किया था. उन्होंने पाकिस्तानी हाईकमीशन को ऑनलाइन जूता भेजा था. तजिंदर बग्गा ने ट्‌वीट कर इस अभियान को प्रमोट किया था जिसके बाद कई लोगों ने पाकिस्तान को ऑनलाइन जूते भेजाना शुरू किया. बग्गा ने कहा, पाकिस्तान हमसे चप्पल चाहता है, उन्हें चप्पल दीजिए.

वाशिंगटन डीसी में विरोध कर रहे लोगों ने कहा लभूषण जाधव की पत्‍नी की चप्‍पल तब चुराई जब वह संकट में थी. उम्‍मीद है कि ये इन चप्‍पलों का भी इस्‍तेमाल करेंगे. पाकिस्‍तान का मतलब क्‍या ? अमेरिका से डॉलर ले, हिन्‍दुस्‍तान के जूते खा!. पाकिस्तान की संकीर्ण सोच का खुलासा कुलभूषण जाधव की मां और पत्‍नी के साथ किए गए व्‍यवहार से पता चलता है. ध्यान रहे, 25 दिसंबर को पाक जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने उनकी मां और पत्नी गयीं थी. इन दोनों की चप्पल पाकिस्तान में उतरवा कर रख ली गयी थीं. इंटरकॉम पर बातचीत के दौरान भी इन्हें आराम से बातचीत नहीं करने दिया गया.
विरोध के बाद पाक ने जवाब दिया, जाधव की पत्नी की जूतियां फॉरेंसिक जांच के लिये भेजे गये हैं ताकि संदिग्ध वस्तु है या नहीं इसका पता लगाया जा सके. जांच के बाद पाक को इसमें कुछ नहीं मिला. पाकिस्तान जाधव से जबरन बयानबाजी भी करवा रहा है. मां और पत्नी से मिलने के बाद जाधव का एक बयान आया. पाक अपने प्रोपगेंडा के लिए जाधव के बयान का इस्तेमाल कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें