22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Army ने लिया 4 सैनिकों की शहादत का बदला, पीओके में घुसकर तीन को मारा

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने एलओसी को पार कर पाकिस्‍तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर तीन पाकिस्‍तानी रेंजर्स को मार गिराया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार भारतीय सैनिक एलओसी पार कर रावलकोट में घुसकर तीन पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारकर शहीदों का बदला ले लिया है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के […]

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने एलओसी को पार कर पाकिस्‍तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर तीन पाकिस्‍तानी रेंजर्स को मार गिराया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार भारतीय सैनिक एलओसी पार कर रावलकोट में घुसकर तीन पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारकर शहीदों का बदला ले लिया है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के मारे गये सैनिक बलूच रेजिमेंट के थे.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम एलओसी पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पिछले दिनों सीजफायर उल्‍लंघन में ही मेजर समेत चार भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे. सोमवार को भारतीय सैनिकों ने ना केवल पाकिस्‍तान की ओर से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि उनकी सीमा में घुसकर तीन सैनिकों को मार गिराया.

सूचना है कि भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्‍तानी सैनिक भी घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी भारतीय कार्रवाई में तीन पाकिस्‍तानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. एएनआई ने लिखा है कि भारतीय सैनिकों ने एलओसी पार कर पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारा है. एएनआई के अनुसार इस कार्रवाई में एक पाकिस्‍तानी सैनिक घायल हुआ है.

आपको बता दें कि 23 दिसंबर को पाकिस्तान की तरफ से की गयी गोलीबारी में गश्‍ती दल में शामिल भारतीय सेना के मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गये थे. सोमवार रात की कार्रवाई में तीन सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि पाक सेना के जनसंपर्क विभाग ने की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel