14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नड्डा या जयराम! कौन होगा हिमाचल का सीएम

शिमला : हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री को लेकर बरकरार रहस्य के बीच भाजपा विधायकों की एक बैठक रविवार को बुलायी गयी है. विधायकों को केंद्रीय पर्यवेक्षक की तरफ से संबोधित भी किया जायेगा. पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने यह जानकारी दी. पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुताबिक नये मुख्यमंत्री […]

शिमला : हिमाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री को लेकर बरकरार रहस्य के बीच भाजपा विधायकों की एक बैठक रविवार को बुलायी गयी है. विधायकों को केंद्रीय पर्यवेक्षक की तरफ से संबोधित भी किया जायेगा. पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने यह जानकारी दी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता के मुताबिक नये मुख्यमंत्री के बारे में घोषणा जल्द की जायेगी, हो सकता है विधायकों की बैठक में, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों का दो सदस्यीय दल 21 और 22 दिसंबर को प्रदेश में था और उसने प्रदेश भाजपा की कोर समिति, सांसदों और कुछ विधायकों से जानकारी ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर इस पद के लिये प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं.

पार्टी नेता ने कहा कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट देखने के बाद ही नेता की घोषणा की जायेगी. सत्ती ने कहा कि दो केंद्रीय पर्यवेक्षक- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर – रविवार को यहां पहुंचेंगे और विधायकों को संबोधित करेंगे. भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे प्रेम कुमार धूमल के चुनावों में हार जाने के बाद पार्टी के सामने नेतृत्व का संकट खडा हुआ.

आपको बता दें कि कांग्रेस के राजेंद्र राणा ने सुजानपुर सीट से धूमल को चुनाव में शिकस्त दी थी. सत्ती खुद उना से चुनाव हार गये थे. उन्होंने कहा कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में अप्रत्याशित नतीजों के बावजूद पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है. खबरों की मानें तो केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा या फिर जयराम ठाकुर में से कोई एक प्रदेश की कमान संभालेगा. इन दोनों नामों में से एक नाम की घोषणा भाजपा विधायक दल की बैठक में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें