नयी दिल्ली : भारत की राजनीति में दशकों तक सत्ता का केंद्र रहा कांग्रेस पार्टी का मुख्यालय राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के अवसर पर आज ऐसा लग रहा था मानों वह अपने पुराने ठाठ के दिनों में लौट आया हो क्योंकि पटाखों, आतिशबाजी तथा ढोल की धुन पर नाचते कार्यकताओं और दमकते चेहरों वाले नेताओं ने पूरे वातावरण को भारी जश्न के माहौल में तब्दील कर दिया था.
राजधानी के अकबर रोड़ स्थित पार्टी मुख्यालय के विशाल लॉन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष एम रामचन्द्रन ने राहुल को पार्टी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष को यह प्रमाणपत्र सौंपने के अवसर पर इस तरह का भव्य समारोह पार्टी में पहली बार हुआ है.