20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंडीगढ़ रेप केस पर बयान देकर निशाने पर किरण खेर, कहा मैंने तो बच्चियों को सावधानी बरतने की हिदायत दी, राजनीति ना हो

चंडीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर चंडीगढ़ रेप केस पर ऐसा बयान दिया है, जिससे वह विवादों में आ गयी हैं. किरण खेर ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए रेप केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस अॅाटो में तीन लोग पहले से बैठे हुए थे उसपर उस युवती को […]


चंडीगढ़ :
बॉलीवुड अभिनेत्री और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर चंडीगढ़ रेप केस पर ऐसा बयान दिया है, जिससे वह विवादों में आ गयी हैं. किरण खेर ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए रेप केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस अॅाटो में तीन लोग पहले से बैठे हुए थे उसपर उस युवती को नहीं बैठना चाहिए था. किरण खेर ने कहा कि लड़कियों को अपनी सुरक्षा का खुद भी ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं भी जब टैक्सी से कहीं जाती थी तो साथ आने वाले को उस टैक्सी का नंबर नोट करवा देती थी. इसलिए पुलिस चाहे कितनी भी एक्टिव हो लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद ही रखना होगा, तभी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

किरण खेर के बयान की तीखी निंदा करते हुए पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि उन्होंने ऐसा बयान दिया कैसे? ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने एक गंभीर विषय को बहुत हल्के में लिया. उन्हें यह बताना चाहिए कि वे चंडीगढ़ को महिलाओं के लिए सुरक्षित कैसे बना रही हैं, तो वे इसके विपरीत बयान दे रही हैं.

हालांकि किरण खेर ने बाद में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने तो बच्चियों को हिदायत दी कि वे सावधानी बरतें क्योंकि जमाना बहुत खराब है. पुलिस मदद के लिए पहुंचती है अगर मदद मांगी जाती है, तो लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए. जो लोग इस बयान का राजनीतिकरण कर रहे हैं, उनपर लानत है. आपके घर में भी बच्चियां होंगी आपको भी रचनात्मक बातें करनी चाहिए, विध्वंसक नहीं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों एक लड़की के साथ अॅाटो रिक्शा चालक और दो अन्य लोगों ने गैंगरेप किया था. दुर्घटना के वक्त लड़की शार्टहैंड की क्लास करके वापस लौट रही थी. अॅाटो चालक का नाम मोहम्मद इरफान है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने गिरफ्तारी के बाद जेल में अपनी जान देने की कोशिश में कांच के टुकड़े से अपने पेट पर हमला किया. उसे अस्पताल में भरती करा दिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel