नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली मिलन समारोह में पत्रकारों से मुलाकात की. अपने इस संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आपसे बिना कैमरे का मिल रहा हूं. आप लोगों को देखकर पुराने दिनों की याद आ रही है. वह भी दिन थे, जब आप लोगों को खोजना पड़ता था. कभी-कभी हमारी बात कहीं जगह पा लेती थी.
Advertisement
पत्रकारों से बोले मोदी – पहले आपको खोजना पड़ता था, अब दायरा बढ़ा है
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली मिलन समारोह में पत्रकारों से मुलाकात की. अपने इस संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आपसे बिना कैमरे का मिल रहा हूं. आप लोगों को देखकर पुराने दिनों की याद आ रही है. वह भी दिन थे, जब आप लोगों को खोजना पड़ता था. कभी-कभी […]
मेरा अनुरोध है कि मीडिया जगत के लोगों और नेता सब अपना – अपना काम करते हैं, जब इनफार्मल मीटिंग होती है तो एक बात निकलकर सामने आती है किहर किसी के दिल में देश के लिए कुछ करने की इच्छा होती है. आप हमें जो कुछ भी बताते हैं और यह सही साबित होती है क्योंकि आप उस जगह पर जाकर तथ्य जुटाते हैं. पहले इस बिरादरी में संख्या कम लोग होती थी. पांच – सात लोग से निकटता बना लेते थे तो गाड़ी चल जाती थी. आज इसका दायरा व्यापक हो चुका है.
कभी – कभी हमें लगता है कि पॉलिटिकल पार्टी में डेमोक्रेसी नहीं है. कभी – न- कभी मैं मानता हूं कि आप लोग अध्ययन कर यह बतायेंगे कि दलों में नयी पीढ़ी को कैसे जगह दी जाती है. पार्टी के फंडिंग के विषय में काफी चर्चा होती है, उस संगठन की रचना, उनके वैल्यु के संदर्भ में. विभिन्न पार्टियों में क्या दोष होती है कि ऊपर से नीचे क्या वेभलेंथ होता है. इस बात पर शोध कर लिखा जाना चाहिए.
जब मैं जनसंघ में था और अखबारों के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व की राय जानते थे लेकिन एक कार्यकर्ता जो राय रखता था. वह बिलकुल शीर्ष नेतृत्व से मिलता – जुलता था. आज एकसूत्रता नहीं है. हमारी पार्टी में विभिन्न राय है, इसकी एक वजह पार्टी का बड़ा होना है.
प्रेस ने स्वच्छता अभियान में बहुत सकरात्मक भूमिका निभायी है. भारत जैसे देश में मिशन मोड में इस तरह जुड़ जाना एक अच्छा संदेश है. चाहे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया है सबों ने इस मिशन का सहयोग किया. दोनों तरफ बहुत अपेक्षाएं होती है, दोनों तरफ शिकायतें होती है लेकिन इसके बीच ही हमें रास्ता चुनना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement