11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवादियों की फंडिंग करने वाला सलाहुद्दीन का बेटा गिरफ्तार

श्रीनगरः आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि आतंकी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करता था. शाहिद को 2011 के एक मामले के हवाले से गिरफ्तार किया गया है. आतंकी सलाहुद्दीन का बेटा जम्मू – कश्मीर सरकार के कृषि विभाग […]

श्रीनगरः आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शाहिद यूसुफ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि आतंकी गतिविधियों के लिए फंड इकट्ठा करता था. शाहिद को 2011 के एक मामले के हवाले से गिरफ्तार किया गया है. आतंकी सलाहुद्दीन का बेटा जम्मू – कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. आपको बता दें कि आतंकी सलाहुद्दीन ने दो शादियां की है और शाहिद उनकी पहली पत्नी का बेटा है.

सलाहुद्दीन अपनी दूसरी पत्नी के साथ अब पाकिस्तान में रहता है. घाटी में बढ़ती आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने टेरर फंडिग पर रोक के लिए हवाला से आने वाले पैसे और रिश्तेदारों के जरिये पहुंचने वाले पैसे पर कड़ी निगरानी रखी थी. इसी सख्ती का फायदा सुरक्षा एजेंसियों को मिला और फंडिंग के कई रास्ते बंद कर दिये गये. गौरतलब है कि अब आतंकी सलाहुद्दीन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बन रहा है. इसी साल उसे यूएन ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान दबाव में है.

इस आतंकी पर कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हमले के पीछे इसी आतंकी संगठन ( यूनाइडेट जिहाद काउंसिल) का हाथ था. यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हिस्सा है. सूत्रों के अनुसार शाहिद ने पूछताछ में खुलासा किया है कि अलगाववादी नेताओं को भी हवाला और् दुबई के जरिये फंड मिलता है. इसमें पाकिस्तान के साथ- साथ दुबई और लंदन जैसे देश शामिल हैं. सलाहुद्दीन के बेटे की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है. सुरक्षा एजेंसी उम्मीद कर रही हैं कि इस पूछताछ में कई राज खुलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें